ETV Bharat / state

एमसीबी कलेक्ट्रेट में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर हंगामा, 19 दिसंबर को होगी नई तारीख - CIVIC ELECTION RESERVATION PROCESS

एमसीबी कलेक्टोरेट में निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया हुई.जिसमें नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के आरक्षण को लेकर हंगामा हुआ.

Chaos during civic election reservation process
एमसीबी कलेक्ट्रेट में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर हंगामा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी कलेक्टोरेट सभा कक्ष में नगर पालिका मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगड़ाखांड, नई लेदरी और खोंगापानी के 15-15 वार्डों का आरक्षण किया गया. लेकिन जब नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के 22 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई.


ओबीसी आरक्षण पर आपत्ति : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने ओबीसी आरक्षण से संबंधित प्रक्रिया शुरू की.लेकिन कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे त्रुटिपूर्ण बताते हुए आपत्ति जताई. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने कहा कि वार्डों में ओबीसी आरक्षण को सही तरीके से लागू नहीं किया गया है. इसी कारण आरक्षण प्रक्रिया स्थगित कर दी गई. अब यह 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.



आपत्तियों पर उठे सवाल : कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने आरक्षण प्रक्रिया में खामियां गिनाईं. नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 7 में ओबीसी वर्ग कम है, जबकि सामान्य वर्ग अधिक है. जो नाम निकला वो ओबीसी वर्ग का था, इसमें कई तरह की खामियां हैं.वहीं नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी सर्वे कराया था, लेकिन उसे इस प्रक्रिया में नजरअंदाज किया गया.

एमसीबी कलेक्ट्रेट में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर हंगामा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आज आरक्षण की प्रक्रिया हो रही थी.लेकिन जिस वार्ड में लोगों की संख्या कम हैं वहां उस वर्ग का आरक्षण निकला है.जबकि मनेंद्रगढ़ के 22 वार्डों में सर्वे के बाद शासन को यथास्थिति से अवगत करा दिया गया था.फिर भी आज वार्ड क्रमांक 7 जहां पर ओबीसी की संख्या कम और सामान्य की ज्यादा है,वहां ओबीसी का नाम निकला.ऐसे ही कई वार्डों की स्थिति है.इसलिए इसमें सुधार की जरुरत है- प्रभा पटेल, नपा अध्यक्ष

कैबिनेट और राजपत्र में ओबीसी आरक्षण को मंजूरी दी गई है, फिर भी इसे लागू नहीं किया गया. आरक्षण की प्रक्रिया में वित्तीय और तकनीकी खामियां हैं.जिसे लेकर कलेक्टर सर ने आश्वस्त किया है.19 तारीख को फिर से आरक्षण की प्रक्रिया होगी.- सरजू यादव, नेता प्रतिपक्ष


वहीं कलेक्टर ने विरोध के बाद सारी समस्याओं को सुलझाकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही है

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होनी थी.आज चार नगरीय निकायों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होनी थी.लेकिन 19 तारीख को जनकपुर और मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की आरक्षण प्रक्रिया प्रस्तावित की गई है. मनेंद्रगढ़ की आरक्षण प्रक्रिया स्थगित हुई है,जिन्हें 19 तारीख को बाकी बचे दो निकायों के साथ किया जाएगा- डी. राहुल वेंकेट, कलेक्टर

आपको बता दें कि ओबीसी आरक्षण को लेकर मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के पार्षदों ने हंगामा कर दिया.सभी का आरोप है कि आरक्षण की प्रक्रिया को ठीक तरीके से नहीं किया गया है.जिस क्षेत्र में वोटर्स की संख्या कम हैं,वहां दूसरे वर्ग का आरक्षण किया गया है. जिसके बाद कलेक्टोरेट सभागार में हंगामा हुआ.लेकिन कलेक्टर के आश्वासन के बाद अब मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर को होगी.

बलरामपुर में पंचायती राज और निकाय चुनाव की तैयारियां, 19 दिसम्बर को होगी आरक्षण प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट,कई जिलों में लुढ़केगा पारा,चलेगी शीत लहर

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी कलेक्टोरेट सभा कक्ष में नगर पालिका मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगड़ाखांड, नई लेदरी और खोंगापानी के 15-15 वार्डों का आरक्षण किया गया. लेकिन जब नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के 22 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई.


ओबीसी आरक्षण पर आपत्ति : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने ओबीसी आरक्षण से संबंधित प्रक्रिया शुरू की.लेकिन कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे त्रुटिपूर्ण बताते हुए आपत्ति जताई. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने कहा कि वार्डों में ओबीसी आरक्षण को सही तरीके से लागू नहीं किया गया है. इसी कारण आरक्षण प्रक्रिया स्थगित कर दी गई. अब यह 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.



आपत्तियों पर उठे सवाल : कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने आरक्षण प्रक्रिया में खामियां गिनाईं. नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 7 में ओबीसी वर्ग कम है, जबकि सामान्य वर्ग अधिक है. जो नाम निकला वो ओबीसी वर्ग का था, इसमें कई तरह की खामियां हैं.वहीं नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी सर्वे कराया था, लेकिन उसे इस प्रक्रिया में नजरअंदाज किया गया.

एमसीबी कलेक्ट्रेट में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर हंगामा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आज आरक्षण की प्रक्रिया हो रही थी.लेकिन जिस वार्ड में लोगों की संख्या कम हैं वहां उस वर्ग का आरक्षण निकला है.जबकि मनेंद्रगढ़ के 22 वार्डों में सर्वे के बाद शासन को यथास्थिति से अवगत करा दिया गया था.फिर भी आज वार्ड क्रमांक 7 जहां पर ओबीसी की संख्या कम और सामान्य की ज्यादा है,वहां ओबीसी का नाम निकला.ऐसे ही कई वार्डों की स्थिति है.इसलिए इसमें सुधार की जरुरत है- प्रभा पटेल, नपा अध्यक्ष

कैबिनेट और राजपत्र में ओबीसी आरक्षण को मंजूरी दी गई है, फिर भी इसे लागू नहीं किया गया. आरक्षण की प्रक्रिया में वित्तीय और तकनीकी खामियां हैं.जिसे लेकर कलेक्टर सर ने आश्वस्त किया है.19 तारीख को फिर से आरक्षण की प्रक्रिया होगी.- सरजू यादव, नेता प्रतिपक्ष


वहीं कलेक्टर ने विरोध के बाद सारी समस्याओं को सुलझाकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही है

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होनी थी.आज चार नगरीय निकायों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होनी थी.लेकिन 19 तारीख को जनकपुर और मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की आरक्षण प्रक्रिया प्रस्तावित की गई है. मनेंद्रगढ़ की आरक्षण प्रक्रिया स्थगित हुई है,जिन्हें 19 तारीख को बाकी बचे दो निकायों के साथ किया जाएगा- डी. राहुल वेंकेट, कलेक्टर

आपको बता दें कि ओबीसी आरक्षण को लेकर मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के पार्षदों ने हंगामा कर दिया.सभी का आरोप है कि आरक्षण की प्रक्रिया को ठीक तरीके से नहीं किया गया है.जिस क्षेत्र में वोटर्स की संख्या कम हैं,वहां दूसरे वर्ग का आरक्षण किया गया है. जिसके बाद कलेक्टोरेट सभागार में हंगामा हुआ.लेकिन कलेक्टर के आश्वासन के बाद अब मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर को होगी.

बलरामपुर में पंचायती राज और निकाय चुनाव की तैयारियां, 19 दिसम्बर को होगी आरक्षण प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट,कई जिलों में लुढ़केगा पारा,चलेगी शीत लहर

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.