ETV Bharat / state

उदयपुर चाकूबाजी : आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू, धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद - Udaipur Violence - UDAIPUR VIOLENCE

Udaipur Violence, राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को दो स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. इस घटना से उदयपुर सुलग उठा. वहीं, प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, शहर में धारा 144 लागू लगने के बाद स्थिति सामान्य है, लेकिन स्कूल-कॉलेज बंद रखा गया है.

फिलहाल स्थिति सामान्य
फिलहाल स्थिति सामान्य (फोटो ईटीवी भारत उदयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 1:07 PM IST

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल में मौजूद (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

उदयपुर: शहर में शुक्रवार को एक स्कूल के दो छात्रों के बीच हुई चाकू बाजी की घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. उदयपुर जिला प्रशासन और पुलिस के मुस्तादी के कारण फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य है लेकिन पूरी रात भर पुलिस का सायरन बजता रहा और चप्पा चप्पा पर पुलिस कर्मी तैनात रहे. फिलहाल आज उदयपुर में प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद है. इसके साथ ही धारा 162 भी उदयपुर में लगाई गई है.

उदयपुर नगर निगम की कार्रवाई शुरू : इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर नगर निगम एक्शन मोड में नजर आ रहा है. आरोपी छात्र के घर से अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है. वन विभाग और नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू करने से पहले घर का बिजली कनेक्शन काटा. इसके बाद घर को खाली कराया गया है. आपको बता दें कि सुबह ही वन विभाग और नगर निगम ने वन विभाग ने खाली करने का नोटिस जारी किया था. हालांकि, नोटिस में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन आज शनिवार को ही अवैध निर्माण हटाया जा रहा है.

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल में मौजूद (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

फिलहाल स्थिति सामान्य : उदयपुर में जिला प्रशासन और पुलिस के मुस्तादी के कारण स्थिति सामान्य है. रात भर में कोई घटना सामने नहीं आई. हालात को देखते हुए प्रशासन ने रात 10 बजे शहरी और पैराफेरी क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं (लीज लाइन छोड़कर) 24 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा कर दी. कलेक्टर ने सरकारी-निजी स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में शनिवार को अवकाश घोषित किया है. उदयपुर में 23 फायर ब्रिगेड, 100 फायरमैन, अस्पताल के गेट पर 100 जवान, 15 थानों का जाब्ता अधिकारी लगा रखे हैं. वहीं जयपुर में डीजीपी यूआर साहू ने बैठक कर 7 कंपनी पुलिस व कई अतिरिक्त अधिकारी उदयपुर भेजे हैं.

फिलहाल, छात्र की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस बीच राज्य सरकार की ओर से जयपुर से तीन डॉक्टरों की टीम स्पेशल प्लेन से उदयपुर पहुंची. टीम के उदयपुर पहुंचने के साथ ही उन्होंने अस्पताल में घायल बच्चे का उपचार के संदर्भ में जानकारी ली.

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल में मौजूद : इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर है. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. मकान मालिक को नोटिस मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि जो विधिवत कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि आरोपी को डिटेन किया गया है. उसे पूछताछ की जा रही है कि कहां से हथियार लेकर आया. जिला कलेक्टर ने कहा कि आरोपी से पूछताछ में अभी तक सामने है कि दोनों बच्चों के बीच में स्कूल में होमवर्क को लेकर कोई विवाद हो गया था, जिसने इतना बड़ा रूप लिया.

इस दौरान दोनों ने एक- दूसरे के परिवार को लेकर कोई टिप्पणी कर दी. इस दौरान स्कूल में लंच के दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला जिसको गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से उदयपुर शहर में हालात सामान्य हो रहे है. शनिवार सुबह से शहर में जनजीवन सामान्य नजर आ रहा है. संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए 26 कार्यपालक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल ने एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर रखी है. आज राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इंटरनेट सेवाएं भी 24 घंटे के लिए बंद रखी गई है.

पढ़ें: उदयपुर में स्कूली छात्रों में चाकूबाजी की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने जारी किया यह आदेश - Education department issued order

यह हुई थी घटना : शहर में भट्टियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10:30 बजे समुदाय विशेष के 10वीं के नाबालिग छात्र ने अपने ही सहपाठी छात्र को चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसको उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से शहर स्तब्ध रह गया, फिर देखते ही देखते एक घंटे के भीतर माहौल गरमा गया. आक्रोशित हिंदू संगठनों ने पहले तो घटना स्थल पर प्रदर्शन किया. इसके बाद सैकड़ों लोग एमबी अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर जुट गए. बाजार बंद करा दिए एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की गई. एमजी कॉलेज और हाथीपील मार्ग पर सात से ज्यादा वाहनों में आग लगाई गई.

इसे भी पढ़ें : उदयुपर बवाल पर विधायक फूल सिंह मीणा का बड़ा बयान, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी, गहलोत, डोटासरा और जूली ने कही ये बात - Udaipur Violence

पिछले तीन-चार दिनों से चल रहा था दोनों छात्रों के बीच विवाद : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दसवीं क्लास के दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से विवाद चल रहा था. इससे पहले क्लासरूम में भी दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिला था. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी धमकी देने की बात सामने आई है. लेकिन स्कूल प्रशासक को इसकी भनक तक नहीं लगी.

इस पूरी घटना के बाद शुक्रवार रात को 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने शहर के सभी इलाकों में ग्रस्त करते रहे. इस घटना के बाद कई अनसुलझे सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि स्कूली छात्रा के पास धारदार हथियार का चाकू कहां से आया. हमले के बाद आरोपी छात्र चाकू फैक्ट्री फरार हो गया था, जिसके बाद उदयपुर पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया. इस घटना में उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है. अब तक की जानकारी में सामने है कि आरोपी छात्र पिछले तीन-चार दिनों से छात्र को जान से मारने की प्लानिंग कर रहा था

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल में मौजूद (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

उदयपुर: शहर में शुक्रवार को एक स्कूल के दो छात्रों के बीच हुई चाकू बाजी की घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. उदयपुर जिला प्रशासन और पुलिस के मुस्तादी के कारण फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य है लेकिन पूरी रात भर पुलिस का सायरन बजता रहा और चप्पा चप्पा पर पुलिस कर्मी तैनात रहे. फिलहाल आज उदयपुर में प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद है. इसके साथ ही धारा 162 भी उदयपुर में लगाई गई है.

उदयपुर नगर निगम की कार्रवाई शुरू : इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर नगर निगम एक्शन मोड में नजर आ रहा है. आरोपी छात्र के घर से अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है. वन विभाग और नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू करने से पहले घर का बिजली कनेक्शन काटा. इसके बाद घर को खाली कराया गया है. आपको बता दें कि सुबह ही वन विभाग और नगर निगम ने वन विभाग ने खाली करने का नोटिस जारी किया था. हालांकि, नोटिस में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन आज शनिवार को ही अवैध निर्माण हटाया जा रहा है.

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल में मौजूद (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

फिलहाल स्थिति सामान्य : उदयपुर में जिला प्रशासन और पुलिस के मुस्तादी के कारण स्थिति सामान्य है. रात भर में कोई घटना सामने नहीं आई. हालात को देखते हुए प्रशासन ने रात 10 बजे शहरी और पैराफेरी क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं (लीज लाइन छोड़कर) 24 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा कर दी. कलेक्टर ने सरकारी-निजी स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में शनिवार को अवकाश घोषित किया है. उदयपुर में 23 फायर ब्रिगेड, 100 फायरमैन, अस्पताल के गेट पर 100 जवान, 15 थानों का जाब्ता अधिकारी लगा रखे हैं. वहीं जयपुर में डीजीपी यूआर साहू ने बैठक कर 7 कंपनी पुलिस व कई अतिरिक्त अधिकारी उदयपुर भेजे हैं.

फिलहाल, छात्र की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस बीच राज्य सरकार की ओर से जयपुर से तीन डॉक्टरों की टीम स्पेशल प्लेन से उदयपुर पहुंची. टीम के उदयपुर पहुंचने के साथ ही उन्होंने अस्पताल में घायल बच्चे का उपचार के संदर्भ में जानकारी ली.

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल में मौजूद : इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर है. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. मकान मालिक को नोटिस मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि जो विधिवत कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि आरोपी को डिटेन किया गया है. उसे पूछताछ की जा रही है कि कहां से हथियार लेकर आया. जिला कलेक्टर ने कहा कि आरोपी से पूछताछ में अभी तक सामने है कि दोनों बच्चों के बीच में स्कूल में होमवर्क को लेकर कोई विवाद हो गया था, जिसने इतना बड़ा रूप लिया.

इस दौरान दोनों ने एक- दूसरे के परिवार को लेकर कोई टिप्पणी कर दी. इस दौरान स्कूल में लंच के दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला जिसको गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से उदयपुर शहर में हालात सामान्य हो रहे है. शनिवार सुबह से शहर में जनजीवन सामान्य नजर आ रहा है. संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए 26 कार्यपालक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल ने एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर रखी है. आज राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इंटरनेट सेवाएं भी 24 घंटे के लिए बंद रखी गई है.

पढ़ें: उदयपुर में स्कूली छात्रों में चाकूबाजी की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने जारी किया यह आदेश - Education department issued order

यह हुई थी घटना : शहर में भट्टियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10:30 बजे समुदाय विशेष के 10वीं के नाबालिग छात्र ने अपने ही सहपाठी छात्र को चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसको उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से शहर स्तब्ध रह गया, फिर देखते ही देखते एक घंटे के भीतर माहौल गरमा गया. आक्रोशित हिंदू संगठनों ने पहले तो घटना स्थल पर प्रदर्शन किया. इसके बाद सैकड़ों लोग एमबी अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर जुट गए. बाजार बंद करा दिए एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की गई. एमजी कॉलेज और हाथीपील मार्ग पर सात से ज्यादा वाहनों में आग लगाई गई.

इसे भी पढ़ें : उदयुपर बवाल पर विधायक फूल सिंह मीणा का बड़ा बयान, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी, गहलोत, डोटासरा और जूली ने कही ये बात - Udaipur Violence

पिछले तीन-चार दिनों से चल रहा था दोनों छात्रों के बीच विवाद : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दसवीं क्लास के दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से विवाद चल रहा था. इससे पहले क्लासरूम में भी दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिला था. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी धमकी देने की बात सामने आई है. लेकिन स्कूल प्रशासक को इसकी भनक तक नहीं लगी.

इस पूरी घटना के बाद शुक्रवार रात को 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने शहर के सभी इलाकों में ग्रस्त करते रहे. इस घटना के बाद कई अनसुलझे सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि स्कूली छात्रा के पास धारदार हथियार का चाकू कहां से आया. हमले के बाद आरोपी छात्र चाकू फैक्ट्री फरार हो गया था, जिसके बाद उदयपुर पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया. इस घटना में उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है. अब तक की जानकारी में सामने है कि आरोपी छात्र पिछले तीन-चार दिनों से छात्र को जान से मारने की प्लानिंग कर रहा था

Last Updated : Aug 17, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.