ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि को लेकर पटना में बदला यातायात रूट, जानें शोभा यात्रा को लेकर कौन से रास्ते रहेंगे बंद ? - Mahashivratri 2024

Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि पर राजधानी पटना में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. खाजपुरा में राज्यपाल व सीएम खुद मौजूद रहेंगे, ऐसे में मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जानें कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे.

महाशिवरात्रि को लेकर यातायात रूटों में बदलाव
महाशिवरात्रि को लेकर यातायात रूटों में बदलाव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 7:39 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 12:41 PM IST

पटना: हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पटना के अलग-अलग इलाकों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी. ये शोभा यात्रा जिले के मुख्य मार्गों का भ्रमण करती है, वहीं पूरे दिन मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग द्वारा पटना के ट्रैफिक रूटों में बदलाव किया गया है.

महाशिवरात्रि पर शोभा यात्रा: बता दें कि शोभा यात्रा पटना के कई जगहों से निकलकर खाजपूरा शिव मंदिर, बेली रोड पंहुचेगी, जहां भव्य अभिनंदन समारोह किया जायेगा. वहीं बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और नेता भी वहां उपस्थित रहेंगे. भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 8 मार्च को 1 बजे दोपहर से यातायात सामान्य होने तक की अवधि में सभी वाहनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. हालांकि ये नियम एम्बुलेंस / अग्निशमन व अन्य अति आवश्यक वाहनों पर लागू नहीं होगा.

जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद: बता दें कि नेहरू पथ में राजा बाजार फ्लाई ओवर के नीचे से ड्मरा चौकी मोड़ से जगदेव पथ मोड़ तक सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वहीं नेहरू पथ में रूकनपुरा से चिड़ियाखाना गेट नं-01 तक नगर सेवा/ सिटी राईड बस सी०एन0जी० बसों का परिचालन फ्लाईओवर के ऊपर से होगा.

इन रूटों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव: वहीं नेहरू पथ बेली रोड में जगदेव पथ मोड़ से हवाई अड्डा/आयकर गोलम्बर/पटना जंक्शन की ओर आने वाले ऑटो/व्यवसायिक वाहन जगदेव पथ मोड़ से दक्षिण जगदेव पथ रोड में बदलाव किया जायेगा, जो फुलवारी जेल मोड़ होते हुए गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगा. वहीं नेहरू पथ (बेली रोड) से दीघा/राजीवनगर/एoजीo कॉलोनी जाने वाले छोटे वाहन को पाया नं.-04 से अम्बेदकर पथ में डायर्वट किये जायेंगे, जो अम्बेडकर पथ से मौर्या पथ होते हुए आशियाना-दीघा रोड से गंतव्य की ओर जा सकेंगे. नेहरू पथ (बेली रोड) में डुमरा टी०ओ०पी मोड़ से पूर्व से पश्चिम जाने वाले वाहन ड्मरा टी०ओ०पी० से दक्षिण हवाई अडड़ा पश्चिमी गेट की ओर डायवर्ट किये जायेंगे, जो हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से फुलवारी जेल मोड़ से जगदेवपथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

शोभा यात्रा को लेकर रूटों में परिवर्तन: नेहरू पथ बेली रोड में पूरब से पश्चिम आशियाना/ दीघा की ओर जाने वाले वाहन राजा बाजार फ्लेईओवर के ऊपर से होते हुए रूकनपुरा से रूपसपुर पुल के नीचे (विजयनगर) से यू-टर्न लेकर फिर रूकनपुरा से फ्लाईओवर के नीचे से अम्बेडकर पथ होकर जा सकेंगे. आशियाना-दीघा रोड से नेहरू पथ (बेली रोड) में पश्चिम/ पूरब की ओर जाने वाले वाहन आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस मोड़ से अम्बेडकर पथ होते हुए जगदेव पथ मोड़ के पास नेहरू पथ जाना होगा. वहीं जगदेव पथ से फुलवारी जेल मोड़ होते हुए आगे पूरब की तरफ जा सकेंगे.

भीड़ खत्म होने के बाद यातायात सामान्य: बहरहाल महाशिवरात्रि को देखते हुए यातायात के कई रूटों में बदलाव किए गए हैं. जिसको लेकर ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि "महाशिवरात्रि को लेकर यह बदलाव किए गए हैं. जब भीड़-भाड़ खत्म हो जाएगी, तो यातायात सामान्य कर दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: 65 साल से साह परिवार बना रहा बाबा गरीबनाथ की मौड़ी, महाशिवरात्रि पर पहनते हैं बाबा

पटना: हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पटना के अलग-अलग इलाकों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी. ये शोभा यात्रा जिले के मुख्य मार्गों का भ्रमण करती है, वहीं पूरे दिन मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग द्वारा पटना के ट्रैफिक रूटों में बदलाव किया गया है.

महाशिवरात्रि पर शोभा यात्रा: बता दें कि शोभा यात्रा पटना के कई जगहों से निकलकर खाजपूरा शिव मंदिर, बेली रोड पंहुचेगी, जहां भव्य अभिनंदन समारोह किया जायेगा. वहीं बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और नेता भी वहां उपस्थित रहेंगे. भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 8 मार्च को 1 बजे दोपहर से यातायात सामान्य होने तक की अवधि में सभी वाहनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. हालांकि ये नियम एम्बुलेंस / अग्निशमन व अन्य अति आवश्यक वाहनों पर लागू नहीं होगा.

जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद: बता दें कि नेहरू पथ में राजा बाजार फ्लाई ओवर के नीचे से ड्मरा चौकी मोड़ से जगदेव पथ मोड़ तक सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वहीं नेहरू पथ में रूकनपुरा से चिड़ियाखाना गेट नं-01 तक नगर सेवा/ सिटी राईड बस सी०एन0जी० बसों का परिचालन फ्लाईओवर के ऊपर से होगा.

इन रूटों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव: वहीं नेहरू पथ बेली रोड में जगदेव पथ मोड़ से हवाई अड्डा/आयकर गोलम्बर/पटना जंक्शन की ओर आने वाले ऑटो/व्यवसायिक वाहन जगदेव पथ मोड़ से दक्षिण जगदेव पथ रोड में बदलाव किया जायेगा, जो फुलवारी जेल मोड़ होते हुए गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगा. वहीं नेहरू पथ (बेली रोड) से दीघा/राजीवनगर/एoजीo कॉलोनी जाने वाले छोटे वाहन को पाया नं.-04 से अम्बेदकर पथ में डायर्वट किये जायेंगे, जो अम्बेडकर पथ से मौर्या पथ होते हुए आशियाना-दीघा रोड से गंतव्य की ओर जा सकेंगे. नेहरू पथ (बेली रोड) में डुमरा टी०ओ०पी मोड़ से पूर्व से पश्चिम जाने वाले वाहन ड्मरा टी०ओ०पी० से दक्षिण हवाई अडड़ा पश्चिमी गेट की ओर डायवर्ट किये जायेंगे, जो हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से फुलवारी जेल मोड़ से जगदेवपथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

शोभा यात्रा को लेकर रूटों में परिवर्तन: नेहरू पथ बेली रोड में पूरब से पश्चिम आशियाना/ दीघा की ओर जाने वाले वाहन राजा बाजार फ्लेईओवर के ऊपर से होते हुए रूकनपुरा से रूपसपुर पुल के नीचे (विजयनगर) से यू-टर्न लेकर फिर रूकनपुरा से फ्लाईओवर के नीचे से अम्बेडकर पथ होकर जा सकेंगे. आशियाना-दीघा रोड से नेहरू पथ (बेली रोड) में पश्चिम/ पूरब की ओर जाने वाले वाहन आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस मोड़ से अम्बेडकर पथ होते हुए जगदेव पथ मोड़ के पास नेहरू पथ जाना होगा. वहीं जगदेव पथ से फुलवारी जेल मोड़ होते हुए आगे पूरब की तरफ जा सकेंगे.

भीड़ खत्म होने के बाद यातायात सामान्य: बहरहाल महाशिवरात्रि को देखते हुए यातायात के कई रूटों में बदलाव किए गए हैं. जिसको लेकर ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि "महाशिवरात्रि को लेकर यह बदलाव किए गए हैं. जब भीड़-भाड़ खत्म हो जाएगी, तो यातायात सामान्य कर दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: 65 साल से साह परिवार बना रहा बाबा गरीबनाथ की मौड़ी, महाशिवरात्रि पर पहनते हैं बाबा

Last Updated : Mar 8, 2024, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.