ETV Bharat / state

किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव तो कई के बदले रूट - कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव

Rail Roko movement : किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर रेलवे ने लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव तो कई के रूट में बदलाव किए हैं.

रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव
रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमीएसपी) समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब में किसान संगठनों ने गुरूवार दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे के बीच रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. इसको देखते हुए रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव किया गया है. चार ट्रेनों को गंतव्य से पहले स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा और वापसी में इन ट्रेनों का संचालन भी वहीं से किया जाएगा. वहीं एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.

यदि पंजाब की ओर किसी को किसी को सफर करना है तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति जरूर देखें जिससे की असुविधा से बच सकें. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. गुरूवार दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 तक किसान संगठनों ने रेल रोको का आह्वान किया है.

इसे देखते हुए दिल्ली से पंजाब और जम्मू कश्मीर के बीच चलने वाली कुल नौ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. 4 ट्रेनें गंतव्य से पहले रोक दी जाएगी.इससे ट्रेनों में सवार हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. गंतव्य तक जाने के लिए उन्हें दूसरी ट्रेन या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करना पड़ेगा.


इन ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका जाएगा :
ट्रेन नंबर 04591 लुधियाना से छेहरता जाने वाली ट्रेने को भी माननवाला तक चलाया जाएगा. इस ट्रेन को वापसी में भी माननवाला रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा.ट्रेन नंबर 12031 नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस को ब्यास जंक्शन तक चलाया जाएगा. इस ट्रेन को वापसी में ब्यास जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलाया जाएगा.ट्रेन नंबर 12497 नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली सैन पंजाब एक्सप्रेस को गंतव्य से पहले व्यास रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जाएगा. और इस ट्रेन को वापसी में भी व्यास रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसान आंदोलन के मद्देनजर जारी की नई एडवाइजरी, इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की दी सलाह
ट्रेन नंबर 04997 फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस को मोगा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जाएगा. यह ट्रेन फिरोजपुर तक नहीं जाएगी और वापसी में मोगा रेलवे स्टेशन से लुधियाना के लिए चलाई जाएगी.ट्रेन नंबर 19612 अमृतसर अजमेर एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक डब्बा इस ट्रेन को टर्न तरण जंक्शन और व्यास रेलवे स्टेशन के रास्ते अजमेर तक चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : किसानों के रेल रोकने का ऐलान करने के बाद सतर्क हुए रेलवे के अधिकारी, लाखों यात्री हो सकते हैं प्रभावित

नई दिल्ली : फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमीएसपी) समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब में किसान संगठनों ने गुरूवार दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे के बीच रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. इसको देखते हुए रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव किया गया है. चार ट्रेनों को गंतव्य से पहले स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा और वापसी में इन ट्रेनों का संचालन भी वहीं से किया जाएगा. वहीं एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.

यदि पंजाब की ओर किसी को किसी को सफर करना है तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति जरूर देखें जिससे की असुविधा से बच सकें. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. गुरूवार दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 तक किसान संगठनों ने रेल रोको का आह्वान किया है.

इसे देखते हुए दिल्ली से पंजाब और जम्मू कश्मीर के बीच चलने वाली कुल नौ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. 4 ट्रेनें गंतव्य से पहले रोक दी जाएगी.इससे ट्रेनों में सवार हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. गंतव्य तक जाने के लिए उन्हें दूसरी ट्रेन या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करना पड़ेगा.


इन ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका जाएगा :
ट्रेन नंबर 04591 लुधियाना से छेहरता जाने वाली ट्रेने को भी माननवाला तक चलाया जाएगा. इस ट्रेन को वापसी में भी माननवाला रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा.ट्रेन नंबर 12031 नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस को ब्यास जंक्शन तक चलाया जाएगा. इस ट्रेन को वापसी में ब्यास जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलाया जाएगा.ट्रेन नंबर 12497 नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली सैन पंजाब एक्सप्रेस को गंतव्य से पहले व्यास रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जाएगा. और इस ट्रेन को वापसी में भी व्यास रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसान आंदोलन के मद्देनजर जारी की नई एडवाइजरी, इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की दी सलाह
ट्रेन नंबर 04997 फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस को मोगा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जाएगा. यह ट्रेन फिरोजपुर तक नहीं जाएगी और वापसी में मोगा रेलवे स्टेशन से लुधियाना के लिए चलाई जाएगी.ट्रेन नंबर 19612 अमृतसर अजमेर एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक डब्बा इस ट्रेन को टर्न तरण जंक्शन और व्यास रेलवे स्टेशन के रास्ते अजमेर तक चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : किसानों के रेल रोकने का ऐलान करने के बाद सतर्क हुए रेलवे के अधिकारी, लाखों यात्री हो सकते हैं प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.