ETV Bharat / state

टीम निर्भया में बदलाव: अब रोस्टर सिस्टम से लगेगी ड्यूटी, नई महिला कॉप को मिलेगी फील्ड ट्रेनिंग - Team Nirbhaya Jaipur - TEAM NIRBHAYA JAIPUR

राजधानी जयपुर में मनचलों पर लगाम कसने के लिए बनाई गई निर्भया स्क्वॉड के विस्तार और ड्यूटी में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है. टीम निर्भया में अब ड्यूटी रोस्टर प्रणाली से लगाई जाएगी.

Team Nirbhaya Jaipur
टीम निर्भया में बदलाव: अब रोस्टर सिस्टम से लगेगी ड्यूटी, (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 2:10 PM IST

जयपुर: शहर में मनचलों पर लगाम कसने के लिए बनाई गई निर्भया स्क्वॉड के विस्तार और ड्यूटी में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है. अब तक निर्भया टीम में ड्यूटी देने वाली महिला कॉप को थानों, ट्रैफिक ड्यूटी या अन्य जगह तैनात किया जाएगा, जबकि अन्य जगहों पर तैनात महिला सिपाहियों को निर्भया टीम में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही नई महिला पुलिसकर्मियों को भी निर्भया स्क्वॉड में जगह दी जाएगी.इससे उन्हें भी फील्ड ट्रेनिंग का अनुभव मिल सके.

शहर में हॉट-स्पॉट के रूप में चिह्नित पॉइंट्स पर निर्भया स्क्वॉड की ड्यूटी भी रोस्टर प्रणाली से लगाई जाएगी, ताकि सभी को शहर के हर इलाके की जानकारी हो. अब रोस्टर प्रणाली से ड्यूटी लगाने की कवायद की जा रही है. जबकि निर्धारित समय के बाद टीम निर्भया की सदस्यों को बदला भी जाएगा.

पढ़ें: निर्भया स्क्वॉड ने ऑपरेशन 'आवाज' के तहत घर-घर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक

पहले फेज में 30 सिपाहियों को बदला: जयपुर की अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रीति चंद्रा ने बताया कि राजधानी में मनचलों पर लगाम कसने के लिए बनाई गई निर्भया स्क्वॉड में फिलहाल 200 महिला सिपाही तैनात हैं. पहले चरण में निर्भया स्क्वॉड की 30 सिपाहियों को बदला गया है. उन्हें फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात किया गया है. यहां से उन्हें अलग-अलग थानों या ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा, जबकि पुलिस लाइन, थानों या ट्रैफिक ड्यूटी में लगी सिपाहियों को निर्भया टीम में शामिल किया जाएगा.

फील्ड ट्रेनिंग के लिए नई सिपाहियों को मौका: फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात नई महिला सिपाहियों को निर्भया टीम की पुरानी सदस्यों के साथ अलग-अलग पॉइंट्स पर भी तैनात किया जाएगा, ताकि उन्हें फील्ड ट्रेनिंग मिल सके. एक बार ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई सिपाहियों को निर्भया स्क्वॉड में अलग-अलग जगह तैनात किया जाएगा. समय-समय पर निर्भया स्क्वॉड की सदस्यों को दूसरी जगह तैनात महिला पुलिसकर्मियों की जगह लगाकर नई कॉप को टीम निर्भया में जगह दी जाएगी.

जयपुर: शहर में मनचलों पर लगाम कसने के लिए बनाई गई निर्भया स्क्वॉड के विस्तार और ड्यूटी में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है. अब तक निर्भया टीम में ड्यूटी देने वाली महिला कॉप को थानों, ट्रैफिक ड्यूटी या अन्य जगह तैनात किया जाएगा, जबकि अन्य जगहों पर तैनात महिला सिपाहियों को निर्भया टीम में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही नई महिला पुलिसकर्मियों को भी निर्भया स्क्वॉड में जगह दी जाएगी.इससे उन्हें भी फील्ड ट्रेनिंग का अनुभव मिल सके.

शहर में हॉट-स्पॉट के रूप में चिह्नित पॉइंट्स पर निर्भया स्क्वॉड की ड्यूटी भी रोस्टर प्रणाली से लगाई जाएगी, ताकि सभी को शहर के हर इलाके की जानकारी हो. अब रोस्टर प्रणाली से ड्यूटी लगाने की कवायद की जा रही है. जबकि निर्धारित समय के बाद टीम निर्भया की सदस्यों को बदला भी जाएगा.

पढ़ें: निर्भया स्क्वॉड ने ऑपरेशन 'आवाज' के तहत घर-घर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक

पहले फेज में 30 सिपाहियों को बदला: जयपुर की अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रीति चंद्रा ने बताया कि राजधानी में मनचलों पर लगाम कसने के लिए बनाई गई निर्भया स्क्वॉड में फिलहाल 200 महिला सिपाही तैनात हैं. पहले चरण में निर्भया स्क्वॉड की 30 सिपाहियों को बदला गया है. उन्हें फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात किया गया है. यहां से उन्हें अलग-अलग थानों या ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा, जबकि पुलिस लाइन, थानों या ट्रैफिक ड्यूटी में लगी सिपाहियों को निर्भया टीम में शामिल किया जाएगा.

फील्ड ट्रेनिंग के लिए नई सिपाहियों को मौका: फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात नई महिला सिपाहियों को निर्भया टीम की पुरानी सदस्यों के साथ अलग-अलग पॉइंट्स पर भी तैनात किया जाएगा, ताकि उन्हें फील्ड ट्रेनिंग मिल सके. एक बार ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई सिपाहियों को निर्भया स्क्वॉड में अलग-अलग जगह तैनात किया जाएगा. समय-समय पर निर्भया स्क्वॉड की सदस्यों को दूसरी जगह तैनात महिला पुलिसकर्मियों की जगह लगाकर नई कॉप को टीम निर्भया में जगह दी जाएगी.

Last Updated : Aug 8, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.