ETV Bharat / state

अगर आप गया में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है, पुलिस का प्लान जानिए - GAYA DUSSEHRA

गया के गांधी मैदान में रावण दहन को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा.

गया में दशहरा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी
गया में दशहरा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 9:51 PM IST

गया: बिहार के गया में दशहरा के दिन रावण दहन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. विजय दशमी 12 अक्टूबर को है और इस अवसर पर गया शहर के गांधी मैदान में भव्य रावण वध का आयोजन किया जाता है. जिसमें शहर और आसपास के गांव और दूर-दराज के देहाती क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ लगती है.

गया में रावण दहन को लेकर रूट में बदलाव: जिला प्रशासन ने बताया कि गया में सबसे बड़ा रावण दहन कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा. उस दिन रावण दहन कार्यक्रम समाप्ति के बाद भीड़ अचानक एकाएक गांधी मैदान से बाहर निकलती हैं. रावण दहन कार्यक्रम के एक घंटे पहले से समाप्ति होने तक गया शहर का यातायात प्लान तैयार किया गया है.

गया का ट्राफिक रूट.
गया का ट्राफिक रूट. (ETV Bharat)

रूट में बदलाव: 12 अक्टूबर को काशीनाथ मोड़ से गांधी मैदान की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ) से गेवाल बिगहा मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. वहीं जेपी झरणा से गांधी मैदान, गेवाल बिगहा मोड़ और काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

समाहरणालय गोलम्बर से काशीनाथ मोड़: समाहरणालय गोलम्बर से काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.गेवाल बिगहा मोड़ से हरिदास सेमीनरी, महारानी पेट्रोल पम्प के पास से होते हुए काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.

मां दुर्गा
मां दुर्गा (ETV Bharat)

ये हैं वैकल्पिक मार्ग: जिला प्रशासन ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से सिकड़िया मोड़ रेलवे स्टेशन बाटा मोड़,स्वराजपुरी रोड, नगमतिया मोड़ से दहिने मुड़कर रेलवे अस्पताल होते हुए अपने जाएंगे. गया रेलवे स्टेशन से बाइपास की ओर जाने वाली गाड़ियां रेलवे स्टेशन मोड़ स्वराजपुरी रोड काशीनाथ मोड़ से बाएं मुड़कर समाहरणालय गोलम्बर तालाब मोड़ राजन्द्र आश्रम, कोयरी बाड़ी होकर जाएंगे. यह मार्ग वनवे रहेगा.

रेलवे स्टेशन,गया कॉलेज मोड वनवे रहेगा: वहीं सिकड़िया मोड़ से रेलवे स्टेशन,गया कॉलेज मोड, ज़िला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ) से बाएं मुड़कर आशा सिंह मोड़ अथवा जिला अतिथि गृह मिर्जा गालीब,डेल्हा पुल ,रेलवे अस्पताल होते हुए जाएंगे. चांद चौराहा, शहमीर तकिया मुन्नी मस्जिद की ओर से सिकड़िया मोड़, रेलवे स्टेशन, गेवाल बिगहा मोड़ जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ) होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे यह रूट वन-वे रहेगा.

ये हैं पार्किंग स्थल: रावण दहन के दिन दर्शकों के दो पहिया और चार पहिया वाहनों का पर्किंग स्थल जिन स्थानों पर होगा. उनमें गया रेलवे स्टेशन परिसर, हादी हासमी स्कूल स्वराजपुरी रोड गया, जिला स्कूल गया, गया खेल परिसर का मैदान, काशीनाथ मोड़ पर समाहरणालय गोलम्बर की ओर से आने वाली रोड में,काशीनाथ मोड़ एपीआर, चर्च गेट एवं गांधी मैदान की ओर जाने वाली रोड में,आईएमए हॉल की ओर जाने वाली रोड मोड़ पर जे पी झरणा के पास मिर्जा गालिब कॉलेज की ओर से आने वाली रोड आदि में होगा.

ये भी पढ़ें

दुर्गा पूजा में स्मैक का कारोबार, 19 लाख रुपये के सूखा नशा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार का सबसे भव्य पूजा पंडाल कहां बना है, क्या है खासियत और कब खुलेंगे कपाट, जानें

दुर्गा पूजा में ड्रोन से निगरानी, SP ने चेताया- 'गलत किया तो छोड़ेंगे नहीं'

गया: बिहार के गया में दशहरा के दिन रावण दहन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. विजय दशमी 12 अक्टूबर को है और इस अवसर पर गया शहर के गांधी मैदान में भव्य रावण वध का आयोजन किया जाता है. जिसमें शहर और आसपास के गांव और दूर-दराज के देहाती क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ लगती है.

गया में रावण दहन को लेकर रूट में बदलाव: जिला प्रशासन ने बताया कि गया में सबसे बड़ा रावण दहन कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा. उस दिन रावण दहन कार्यक्रम समाप्ति के बाद भीड़ अचानक एकाएक गांधी मैदान से बाहर निकलती हैं. रावण दहन कार्यक्रम के एक घंटे पहले से समाप्ति होने तक गया शहर का यातायात प्लान तैयार किया गया है.

गया का ट्राफिक रूट.
गया का ट्राफिक रूट. (ETV Bharat)

रूट में बदलाव: 12 अक्टूबर को काशीनाथ मोड़ से गांधी मैदान की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ) से गेवाल बिगहा मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. वहीं जेपी झरणा से गांधी मैदान, गेवाल बिगहा मोड़ और काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

समाहरणालय गोलम्बर से काशीनाथ मोड़: समाहरणालय गोलम्बर से काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.गेवाल बिगहा मोड़ से हरिदास सेमीनरी, महारानी पेट्रोल पम्प के पास से होते हुए काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.

मां दुर्गा
मां दुर्गा (ETV Bharat)

ये हैं वैकल्पिक मार्ग: जिला प्रशासन ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से सिकड़िया मोड़ रेलवे स्टेशन बाटा मोड़,स्वराजपुरी रोड, नगमतिया मोड़ से दहिने मुड़कर रेलवे अस्पताल होते हुए अपने जाएंगे. गया रेलवे स्टेशन से बाइपास की ओर जाने वाली गाड़ियां रेलवे स्टेशन मोड़ स्वराजपुरी रोड काशीनाथ मोड़ से बाएं मुड़कर समाहरणालय गोलम्बर तालाब मोड़ राजन्द्र आश्रम, कोयरी बाड़ी होकर जाएंगे. यह मार्ग वनवे रहेगा.

रेलवे स्टेशन,गया कॉलेज मोड वनवे रहेगा: वहीं सिकड़िया मोड़ से रेलवे स्टेशन,गया कॉलेज मोड, ज़िला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ) से बाएं मुड़कर आशा सिंह मोड़ अथवा जिला अतिथि गृह मिर्जा गालीब,डेल्हा पुल ,रेलवे अस्पताल होते हुए जाएंगे. चांद चौराहा, शहमीर तकिया मुन्नी मस्जिद की ओर से सिकड़िया मोड़, रेलवे स्टेशन, गेवाल बिगहा मोड़ जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ) होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे यह रूट वन-वे रहेगा.

ये हैं पार्किंग स्थल: रावण दहन के दिन दर्शकों के दो पहिया और चार पहिया वाहनों का पर्किंग स्थल जिन स्थानों पर होगा. उनमें गया रेलवे स्टेशन परिसर, हादी हासमी स्कूल स्वराजपुरी रोड गया, जिला स्कूल गया, गया खेल परिसर का मैदान, काशीनाथ मोड़ पर समाहरणालय गोलम्बर की ओर से आने वाली रोड में,काशीनाथ मोड़ एपीआर, चर्च गेट एवं गांधी मैदान की ओर जाने वाली रोड में,आईएमए हॉल की ओर जाने वाली रोड मोड़ पर जे पी झरणा के पास मिर्जा गालिब कॉलेज की ओर से आने वाली रोड आदि में होगा.

ये भी पढ़ें

दुर्गा पूजा में स्मैक का कारोबार, 19 लाख रुपये के सूखा नशा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार का सबसे भव्य पूजा पंडाल कहां बना है, क्या है खासियत और कब खुलेंगे कपाट, जानें

दुर्गा पूजा में ड्रोन से निगरानी, SP ने चेताया- 'गलत किया तो छोड़ेंगे नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.