बिजनौर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नहटोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ओम कुमार को करारा जवाब दिया है. बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त कहा अगर कोई मेरे घर में नमाज पढ़ना या पूजा पाठ करना चाहे तो वह कर सकता हैं.
कुछ दिन पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का एक बयान सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मस जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था.जिसमें चंद्रशेखर अपने एक बयान में यह कहते नजर आ रहे थे, कि अगर ईद वाले दिन केवल 15 मिनट के लिए कोई मुस्लिम भाई नमाज सड़क पर पढ़ लेगा तो उसमें किसी को क्या दिक्कत है.
चंद्रशेखर के इस बयान पर बिजनौर की नहटोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ओम कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें विधायक ओम कुमार ने कहा था, कि अगर चंद्रशेखर को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है तो, वह अपने घर में नमाज पढ़वाए. दोनों नेताओं की बयान बाजी के बीच आज बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर एक पीड़ित परिवार से मिलने आए थे. जिनकी बेटी ने आज ही बिजली के तार की चपेट में आकर अपनी जान गवा दी. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया कर्मियों से भी बात की.
मीडिया से बातचीत करते वक्त एक पत्रकार ने चंद्रशेखर से सवाल किया, आपके कावड़ और नमाज वाले बयान पर विधायक ओम कुमार की प्रतिक्रिया आई है कि अगर चंद्रशेखर को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है तो वह अपने घर में नमाज पढ़वाले. पत्रकार के इसी सवाल पर चंद्रशेखर जवाब देते हैं, कि हां हम जरूर अपने घर में नमाज पढ़वा लेंगे. हमारा दिल बड़ा है उनकी तरह छोटा नहीं है. साथ ही साथ चंद्रशेखर ने यह भी कहा, कि हमें बहुत खुशी होगी अगर कोई भी हमारे घर जाकर नमाज या फिर कोई पूजा पाठ करना चाहे तो.
यह भी पढ़े-मेरठ के धोलड़ी गांव पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, कहा- प्रशासन सुरक्षा नहीं देती है तो खुद रहेंगे परिवार के साथ - Chandrashekhar Azad