ETV Bharat / state

आक्या ने सदन में घाटा क्षेत्र को मगरा विकास योजना में शामिल करने की रखी मांग, मंत्री ने दिया ये जवाब - Rajasthan Legislative Assembly

घाटा क्षेत्र के गांवों को मगरा विकास योजना में शामिल करने की मांग चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा में उठाई. इस पर मंत्री ओटाराम देवासी ने 2 माह में इस पर सकारात्मक कदम उठाकर मांग पूरी की जाएगी.

Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh Aakya
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या (Rajasthan Vidhan Sabha)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 6:15 PM IST

चंद्रभान सिंह आक्या ने सदन में रखी ये मांग (Rajasthan Vidhan Sabha)

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मंगलवार को घाटा क्षेत्र के गांवों को मगरा विकास योजना में शामिल कर विकास कार्य कराने का मुद्दा सदन में उठाया. इसके जबाव में पंचायतीराज ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के घाटा-पहाड़ी क्षेत्र में आने वाले 83 गांव हैं, जिन्हें मगरा क्षेत्रीय विकास योजनाओं में जोड़ा जाना चाहिए, लेकिन यह सभी गांव योजना से अभी भी वंचित हैं. इसका दुबारा सर्वे करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर से प्राप्त हो चुकी है.

इस पर विधायक आक्या ने सदन में कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के 83 गांव पहाड़ी-घाटा क्षेत्र में होने के बावजूद भी मगरा विकास बोर्ड की योजनाओं से वंचित हैं. साल 2016 और साल 2022 में भी मगरा योजना के तहत उनके द्वारा सदन में प्रश्न उठाया गया था. जिसका सर्वे उस समय भी हुआ और जिला कलेक्टर की रिपोर्ट भी मिल गई थी, लेकिन मेरी विधानसभा वंचित रह गई. उन्होंने मंत्री देवासी से कहा कि दोनों साल रिपोर्ट तो आई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस समय भी रिपोर्ट जिला कलेक्टर से प्राप्त हो गई है, लेकिन किस अवधि तक इन समस्त गांवों को योजना से जोड़ दिया जाएगा.

पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र : प्रश्नकाल में गूंजा डायलिसिस खरीद का मुद्दा, विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाए तीखे तेवर - Rajasthan Legislative Assembly

इस पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि साल 2016 और साल 2022 में यह सवाल लगा था, लेकिन राजनीतिक द्वेषता के कारण यह बीच में ही अटक कर रह गया. उन्होंने आने वाले 2 माह में विधानसभा क्षेत्र के घाटा-पहाड़ी क्षेत्र में आने वाले समस्त गांवों को मगरा विकास बोर्ड की योजनाओं में शामिल कराने का आश्वासन दिया.

चंद्रभान सिंह आक्या ने सदन में रखी ये मांग (Rajasthan Vidhan Sabha)

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मंगलवार को घाटा क्षेत्र के गांवों को मगरा विकास योजना में शामिल कर विकास कार्य कराने का मुद्दा सदन में उठाया. इसके जबाव में पंचायतीराज ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के घाटा-पहाड़ी क्षेत्र में आने वाले 83 गांव हैं, जिन्हें मगरा क्षेत्रीय विकास योजनाओं में जोड़ा जाना चाहिए, लेकिन यह सभी गांव योजना से अभी भी वंचित हैं. इसका दुबारा सर्वे करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर से प्राप्त हो चुकी है.

इस पर विधायक आक्या ने सदन में कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के 83 गांव पहाड़ी-घाटा क्षेत्र में होने के बावजूद भी मगरा विकास बोर्ड की योजनाओं से वंचित हैं. साल 2016 और साल 2022 में भी मगरा योजना के तहत उनके द्वारा सदन में प्रश्न उठाया गया था. जिसका सर्वे उस समय भी हुआ और जिला कलेक्टर की रिपोर्ट भी मिल गई थी, लेकिन मेरी विधानसभा वंचित रह गई. उन्होंने मंत्री देवासी से कहा कि दोनों साल रिपोर्ट तो आई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस समय भी रिपोर्ट जिला कलेक्टर से प्राप्त हो गई है, लेकिन किस अवधि तक इन समस्त गांवों को योजना से जोड़ दिया जाएगा.

पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र : प्रश्नकाल में गूंजा डायलिसिस खरीद का मुद्दा, विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाए तीखे तेवर - Rajasthan Legislative Assembly

इस पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि साल 2016 और साल 2022 में यह सवाल लगा था, लेकिन राजनीतिक द्वेषता के कारण यह बीच में ही अटक कर रह गया. उन्होंने आने वाले 2 माह में विधानसभा क्षेत्र के घाटा-पहाड़ी क्षेत्र में आने वाले समस्त गांवों को मगरा विकास बोर्ड की योजनाओं में शामिल कराने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.