ETV Bharat / state

चांदीपुरा वायरस से जुड़ी बड़ी खबर, गुजरात में भर्ती बच्चों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - Chandipura Virus - CHANDIPURA VIRUS

Chandipura Virus in Rajasthan, चांदीपुरा वायरस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात में भर्ती बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. यहां जानिए पूरा मामला...

Jaipur Health Department
जयपुर स्वास्थ्य भवन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 10:44 PM IST

जयपुर. चांदीपुरा वायरस से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है, लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने पड़ोसी राज्य गुजरात में "चांदीपुरा वायरस" आउटब्रेक के सन्दर्भ में अवगत कराया कि राजस्थान के खैरवाडा ब्लॉक उदयपुर के हिम्मत नगर गुजरात में भर्ती बच्चों का चांदीपुरा व जे.ई. की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उक्त जांच रिपोर्ट नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी (एनआईवी) पुणे द्वारा भेजी गई है, जिसका परिणाम शुक्रवार तक अपेक्षित था, लेकिन राज्य स्तर से दूरभाष द्वारा सम्पर्क कर उक्त जांच परिणाम शीघ्र प्राप्त किया गया.

गुजरात में "चांदीपुरा वायरस" रोग पाया जाता है एवं वर्तमान में भी उक्त रोग से प्रभावित रोगी वहां भर्ती है. राजस्थान के भर्ती रोगी की जांच के लिए सैम्पल भेजने पर यह मंगलवार को नेगेटिव आया है और प्रदेश में अभी तक "चांदीपुरा वायरस" रोग नहीं पाया गया है. वर्तमान में हिम्मत नगर गुजरात में राजस्थान के उदयपुर जिलें के दो रोगी भर्ती हैं. अभी किसी रोगी की जांच रिपोर्ट लम्बित नहीं है.

पढ़ें : राजस्थान में नए वायरस की एंट्री ! उदयपुर में दो बच्चों में मिले चांदीपुरा वायरस के लक्षण, एक की मौत - Chandipura Virus in Rajasthan

बीमारी के ये कारण : चांदीपुरा रोग एक वायरल संक्रमण है जो मच्छर, घुन, रेतीली मख्खी के माध्यम से फैलता है. इसके उपचार में विलंब होने पर गंभीर स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. चांदीपुरा संक्रमण के मुख्य लक्षण में बुखार आना, उल्टी होने और आकस्मिक दौरे पड़ना शामिल हैं. चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे लक्षण वाले विशेष सतर्कता बरतें और चिकित्सक की देखरेख में यथाशीघ्र उपचार कराएं. इस वायरस से प्रभावित रहे क्षेत्रों में आवश्यक सर्वे-निगरानी बढ़ाने, सैम्पल अविलंब एसएमएस मेडिकल कॉलेज भिजवाने, कीट-मच्छररोधी गतिविधियां संचालित करने सहित आवश्यक जनजागरूकता विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर. चांदीपुरा वायरस से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है, लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने पड़ोसी राज्य गुजरात में "चांदीपुरा वायरस" आउटब्रेक के सन्दर्भ में अवगत कराया कि राजस्थान के खैरवाडा ब्लॉक उदयपुर के हिम्मत नगर गुजरात में भर्ती बच्चों का चांदीपुरा व जे.ई. की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उक्त जांच रिपोर्ट नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी (एनआईवी) पुणे द्वारा भेजी गई है, जिसका परिणाम शुक्रवार तक अपेक्षित था, लेकिन राज्य स्तर से दूरभाष द्वारा सम्पर्क कर उक्त जांच परिणाम शीघ्र प्राप्त किया गया.

गुजरात में "चांदीपुरा वायरस" रोग पाया जाता है एवं वर्तमान में भी उक्त रोग से प्रभावित रोगी वहां भर्ती है. राजस्थान के भर्ती रोगी की जांच के लिए सैम्पल भेजने पर यह मंगलवार को नेगेटिव आया है और प्रदेश में अभी तक "चांदीपुरा वायरस" रोग नहीं पाया गया है. वर्तमान में हिम्मत नगर गुजरात में राजस्थान के उदयपुर जिलें के दो रोगी भर्ती हैं. अभी किसी रोगी की जांच रिपोर्ट लम्बित नहीं है.

पढ़ें : राजस्थान में नए वायरस की एंट्री ! उदयपुर में दो बच्चों में मिले चांदीपुरा वायरस के लक्षण, एक की मौत - Chandipura Virus in Rajasthan

बीमारी के ये कारण : चांदीपुरा रोग एक वायरल संक्रमण है जो मच्छर, घुन, रेतीली मख्खी के माध्यम से फैलता है. इसके उपचार में विलंब होने पर गंभीर स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. चांदीपुरा संक्रमण के मुख्य लक्षण में बुखार आना, उल्टी होने और आकस्मिक दौरे पड़ना शामिल हैं. चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे लक्षण वाले विशेष सतर्कता बरतें और चिकित्सक की देखरेख में यथाशीघ्र उपचार कराएं. इस वायरस से प्रभावित रहे क्षेत्रों में आवश्यक सर्वे-निगरानी बढ़ाने, सैम्पल अविलंब एसएमएस मेडिकल कॉलेज भिजवाने, कीट-मच्छररोधी गतिविधियां संचालित करने सहित आवश्यक जनजागरूकता विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.