चंडीगढ़: विदेश जाने वालों के लिए काम की खबर है. दरअसल चंडीगढ़ पासपोर्ट सेवा पोर्टल (Chandigarh Passport Seva Portal) 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. तकनीकी रखरखाव के चलते इसे बंद रखा जाएगा. इन पांच दिनों के लिए लोगों को कोई स्लॉट नहीं मिलेंगे. रीजनल कार्यालय की ओर से फैसला किया गया है कि 30 अगस्त को सभी अपॉइंटमेंट रद्द कर दी जाए.
5 दिन बंद रहेगा चंडीगढ़ पासपोर्ट सेवा पोर्टल: जिन आवेदकों को 30 अगस्त के लिए कंफर्म अपॉइंटमेंट मिले हैं. उन्हें उनके बारे में मोबाइल एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा. इसके अलावा सेक्टर-34 ए स्थित मुख्य कार्यालय सामान्य पूछताछ वॉक इन काउंटर भी 30 अगस्त को बंद रहेगा. चंडीगढ़ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनवाने के लिए एक दिन में लगभग 1700 अप्वाइंटमेंट दी जाती हैं.
व्यस्त रहता है चंडीगढ़ पासपोर्ट कार्यालय: 1700 अप्वाइंटमेंट में 1200 सामान्य अप्वाइंटमेंट के पासपोर्ट बनाए जाते हैं. वहीं, 320 तत्काल अप्वाइंटमेंट के बनाए जाते हैं. इसके अलावा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए 170 लोगों को अप्वाइंटमेंट दी जाती है. पासपोर्ट सेवाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है. आवेदक आधिकारिक मोबाइल ऐप एम पासपोर्ट सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं.
इस बारे में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ ने बताया कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त 2024 यानी गुरुवार रात 8 बजे से 2 सितंबर 2024 यानी सोमवार की सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. इसलिए इस अवधि के दौरान नागरिकों के लिए सिस्टम बंद रहेगा.