ETV Bharat / state

दोस्तों संग शराब पीने गए युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Murder in Chandauli - MURDER IN CHANDAULI

चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र में दोस्तों द्वारा हत्या (Murder in Chandauli) के बाद शव तालाब में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

युवक का शव मिलने के बाद एकत्र ग्रामीण और पुलिस.
युवक का शव मिलने के बाद एकत्र ग्रामीण और पुलिस. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 11:48 AM IST

जानकारी देते सीओ सदर राजेश राय. (Video Credit : ETV Bharat)

चन्दौली : सदर कोतवाली पुलिस ने केशवपुर गांव के लापता युवक का शव गांव के ही तालाब से बरामद किया है. युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव पुलिस से छीनकर हंगामा किया. परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

केशवपुर गांव निवासी महेंद्र प्रजापति (35) रविवार शाम को लापता हो गया था. देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश शुरू की. इस दौरान महेंद्र के चप्पल और साइकिल तालाब के लिए मिले. पुलिस ने गोताखोरों से तालाब में खोज कराई तो महेंद्र का शव तालाब से बरामद हुआ.



युवक का शव मिलने के बाद परिजन युवक के दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप लगाने लगे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव पुलिस से छीन लिया. मामला तनावपूर्ण होता देख सीओ सदर समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. बाद में पुलिस के आश्वासन पर लोग माने और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.



सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि केशवपुर गांव के पोखरे में युवक महेंद्र का शव मिला था. प्राथमिक जांच में महेंद्र अपने दोस्तों के साथ शराब पीने गया था. घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने खोजबीन की थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महेंद्र के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी. जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : साकिब हत्याकांड पर सियासत: सपा और कांग्रेस नेताओं ने एसपी से की जल्द खुलासे की मांग, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें : Murder in Chandauli: चंदौली में युवक की हत्या, लव अफेयर के चलते गयी जान

जानकारी देते सीओ सदर राजेश राय. (Video Credit : ETV Bharat)

चन्दौली : सदर कोतवाली पुलिस ने केशवपुर गांव के लापता युवक का शव गांव के ही तालाब से बरामद किया है. युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव पुलिस से छीनकर हंगामा किया. परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

केशवपुर गांव निवासी महेंद्र प्रजापति (35) रविवार शाम को लापता हो गया था. देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश शुरू की. इस दौरान महेंद्र के चप्पल और साइकिल तालाब के लिए मिले. पुलिस ने गोताखोरों से तालाब में खोज कराई तो महेंद्र का शव तालाब से बरामद हुआ.



युवक का शव मिलने के बाद परिजन युवक के दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप लगाने लगे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव पुलिस से छीन लिया. मामला तनावपूर्ण होता देख सीओ सदर समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. बाद में पुलिस के आश्वासन पर लोग माने और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.



सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि केशवपुर गांव के पोखरे में युवक महेंद्र का शव मिला था. प्राथमिक जांच में महेंद्र अपने दोस्तों के साथ शराब पीने गया था. घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने खोजबीन की थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महेंद्र के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी. जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : साकिब हत्याकांड पर सियासत: सपा और कांग्रेस नेताओं ने एसपी से की जल्द खुलासे की मांग, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें : Murder in Chandauli: चंदौली में युवक की हत्या, लव अफेयर के चलते गयी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.