जयपुर. देश-विदेश में भारत का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के चैंपियन खिलाड़ी सरकार की नीतियों की भेंट चढ़ गए हैं. दरअसल, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेलों में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी सिस्टम के आगे हार गए हैं. मेडल जीतने पर सरकार की ओर से दी जाने वाली इनामी राशि का इंतजार ऐसे खिलाड़ी आज भी कर रहे हैं. भले ही खेल परिषद ने अपने पैसे बकाया होने पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर पर ताले जड़ दिए हों, लेकिन खिलाड़ियों की इनामी राशि को लेकर आज तक कोई ठोस कदम परिषद नहीं उठा पाया है.
इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने हाल ही में टोक्यो पैरालिंपिक खेलों स्वर्ण से लेकर कांस्य पदक हासिल किया था. इस सूची में एशियन खेल और पैरा एशियन खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ी शामिल हैं जो अपनी इनामी राशि का इंतजार कर रहे हैं. इनमें अंतराष्ट्रीय क्रिकटर रवि विश्नोई से लेकर दिव्यांश पंवार, दिव्यकृति सिंह, अवनी लेखरा जैसे जानेमाने खिलाड़ी शामिल हैं. कुल इनामी राशि की बात करें तो तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की इनामी राशि खिलाडियों की बाकि चल रही है.
इन प्रमुख खिलाड़ियों की राशि बकाया : देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के खिलाड़ियों की बात करें तो ये लिस्ट काफी लंबी है. अंतरराष्ट्रीय मुकाबालों मे ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी अपनी इनामी राशि का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. इनमे प्रमुख खिलाड़ियों की बात करें तो...
- रवि विश्नोई - एशियन खेल 2023 में गोल्ड मेडल और इनामी राशि 1 करोड़.
- अवनी लेखरा - पैरा एशियन खेल गोल्ड मेडल और इनामी राशि 1 करोड़.
- दिव्यकृति सिंह - एशियन खेल गोल्ड मेडल, 1 करोड़.
- सुंदर गुर्जर - पैरा एशियन खेल गोल्ड मेडल, 1 करोड़.
- दिव्यांश पंवार - एशियन खेल गोल्ड, 1 करोड़ बकाया.
- कृष्णा नागर - पैरा एशियन रजत पदक, 60 लाख बकाया.
- सचिन कुमार - एशियन खेल गोल्ड मेडल, 1 करोड़
- अर्जुन लाल जाट - एशियन खेल रजत पदक, 60 लाख.
इन खिलाड़ियों समेत कुल 19 खिलाड़ियों की कुल 29 करोड़ रुपये की राशि बकाया चल रही है. जबकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने दावा किया था कि किसी भी खिलाड़ि को मेडल मिलते ही तुरंत इनामी राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. मामले को लेकर जब खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से बात की गई तो वे सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए. हालांकि, उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ियों के हितों में जल्द ही बड़े फैसले लिए जाएंगे.