ETV Bharat / state

टनकपुर मैक्स हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, दो लड़कियों की गई जान, एक शख्स अभी भी लापता - Tanakpur Max Accident - TANAKPUR MAX ACCIDENT

Magisterial Inquiry of Tanakpur Max Accident पूर्णागिरी धाम जाते समय किरौड़ा नाले में मैक्स वाहन बह गया था. इस हादसे में दो लड़कियों की जान गई. जबकि, एक शख्स अभी भी लापता है. मामले की गंभीरता को देखते अब हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हुए हैं.

TANAKPUR MAX ACCIDENT
किरौड़ा नाले में बहा वाहन (फोटो- Passenger)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 10:22 PM IST

चंपावत: टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर तीर्थ यात्रियों भरे मैक्स हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी. जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई थी. जबकि, एक व्यक्ति अभी भी लापता चल रहा है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं. यह हादसा मैक्स वाहन के किरौड़ा नाले में बहने से हुआ.

बता दें कि आज यानी 9 अगस्त की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पूर्णागिरी मैक्स वाहन संख्या UK 05 TA 1206 बारिश की वजह से उफान पर आए किरौड़ा नाले में बह गई थी. जिसकी वजह से 14 वर्षीय किशोरी और 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई. जबकि, एक स्थानीय व्यक्ति मामूली रूप से चोटिल हो गया.

वहीं, इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. जिनमें से चार का उप जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि, गंभीर रूप से घायल चालक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. एक व्यक्ति अभी भी लापता चल रहा है.

वहीं, चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने इस वाहन हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि आकाश जोशी को वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया है.

फिलहाल, प्रथम दृष्टया मैक्स वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है. जिसने उफनती नाले को पार करने की कोशिश की, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हालांकि, अब जांच के बाद हादसे की असली वजह सामने आ पाएगी. उधर, इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने गहरा दुख जताया है.

संबंधित खबर पढ़ें-

चंपावत: टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर तीर्थ यात्रियों भरे मैक्स हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी. जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई थी. जबकि, एक व्यक्ति अभी भी लापता चल रहा है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं. यह हादसा मैक्स वाहन के किरौड़ा नाले में बहने से हुआ.

बता दें कि आज यानी 9 अगस्त की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पूर्णागिरी मैक्स वाहन संख्या UK 05 TA 1206 बारिश की वजह से उफान पर आए किरौड़ा नाले में बह गई थी. जिसकी वजह से 14 वर्षीय किशोरी और 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई. जबकि, एक स्थानीय व्यक्ति मामूली रूप से चोटिल हो गया.

वहीं, इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. जिनमें से चार का उप जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि, गंभीर रूप से घायल चालक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. एक व्यक्ति अभी भी लापता चल रहा है.

वहीं, चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने इस वाहन हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि आकाश जोशी को वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया है.

फिलहाल, प्रथम दृष्टया मैक्स वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है. जिसने उफनती नाले को पार करने की कोशिश की, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हालांकि, अब जांच के बाद हादसे की असली वजह सामने आ पाएगी. उधर, इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने गहरा दुख जताया है.

संबंधित खबर पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.