ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरिद्वार पहुंचे चंपत राय, हुआ भव्य स्वागत ​ - कौन हैं चंपत राय

Champat Rai Haridwar visit, Who is Champat Rai, Ram Mandir Pran Pratistha राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पहली बार हरिद्वार पहुंचे. चंपत राय के हरिद्वार पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. चंपत राय ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी से मुलाकात की.

Etv Bharat
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरिद्वार पहुंचे चंपत राय
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 4:28 PM IST

हरिद्वार: श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार पहुंचकर चंपत राय ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचने पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने चंपत राय को मां की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. दोनों के बीच राम मंदिर समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

इस दौरान चंपत राय ने कहा वे हरिद्वार पहुंचे हैं ये उनके लिए सौभाग्य की बात है. इसी पावन धरा से सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार और अनवरत धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा मिल रह है. इस दौरान रविंद्रपुरी ने कहा ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रामलला के लिए हनुमान बनकर कार्य किया.

रविंद्र पुरी ने कहा उनका अगला जन्म किसी महामनीषी के रूप में तो चंपत राय जैसा हो, जिन्होंने भगवान राम के साक्षात हनुमान बनकर अयोध्या में राम मंदिर की पूरी कार्य योजना को संपूर्ण किया. उन्होंने चंपत राय के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि ने श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का माला पहनाकर स्वागत कर अभिनंदन किया.

इस अवसर पर चंपत राय ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताते हुए कहा वे जब भी हरिद्वार आते हैं, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी जाकर श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते.उन्होंने कहा राम मंदिर आंदोलन की भूमिका ही पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में होने वाली बैठकों में बनती थी. पूरे संत समाज के सहयोग से आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं.

पढ़ें-चंपत राय के बयान पर छिड़ा बवाल, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस्तीफे की उठाई मांग

हरिद्वार: श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार पहुंचकर चंपत राय ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचने पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने चंपत राय को मां की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. दोनों के बीच राम मंदिर समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

इस दौरान चंपत राय ने कहा वे हरिद्वार पहुंचे हैं ये उनके लिए सौभाग्य की बात है. इसी पावन धरा से सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार और अनवरत धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा मिल रह है. इस दौरान रविंद्रपुरी ने कहा ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रामलला के लिए हनुमान बनकर कार्य किया.

रविंद्र पुरी ने कहा उनका अगला जन्म किसी महामनीषी के रूप में तो चंपत राय जैसा हो, जिन्होंने भगवान राम के साक्षात हनुमान बनकर अयोध्या में राम मंदिर की पूरी कार्य योजना को संपूर्ण किया. उन्होंने चंपत राय के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि ने श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का माला पहनाकर स्वागत कर अभिनंदन किया.

इस अवसर पर चंपत राय ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताते हुए कहा वे जब भी हरिद्वार आते हैं, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी जाकर श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते.उन्होंने कहा राम मंदिर आंदोलन की भूमिका ही पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में होने वाली बैठकों में बनती थी. पूरे संत समाज के सहयोग से आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं.

पढ़ें-चंपत राय के बयान पर छिड़ा बवाल, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस्तीफे की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.