सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. भाजपा के स्टार प्रचारक चंपाई सोरेन ने सरायकेला में मीडिया के समक्ष यह दावा किया है. संथाल परगना में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान का समापन और दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद चंपाई बुधवार देर शाम अपने गृह जिला सरायकेला लौट आए.
झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकारः चंपाई
सरायकेला लौटने के बाद भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कांड्रा और गम्हरिया क्षेत्र के समर्थकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में चंपाई सोरेन ने दावा किया कि कोल्हान समेत पूरे संथाल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. चंपाई ने दावा किया कि इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बन रही है. केवल घोषणा की औपचारिकता मात्र बची है.
संथाल में भाजपा के पक्ष में मतदानः चंपाई
चंपाई सोरेन ने दावा किया है कि 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में लोगों ने खुलकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. संथाल के लोग समझ चुके है कि बांग्लादेशी घुसपैठ समेत कई ऐसे गंभीर समस्या है, जिसे केवल भाजपा दूर कर सकती है. इसलिए लोगों ने एकजुट होकर अपना समर्थन भाजपा को दिया है.
गौरतलब हो कि भाजपा के स्टार प्रचारक चंपाई सोरेन भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए संथाल परगना गए थे. संथाल के कई जिलों में घूम-घूमकर उन्होंने बीजेपी के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया था. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से आदिवासियों की घटती संख्या और बांग्लादेशी घुसपैठ का भी मुद्दा उठाया था.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त