रांचीः चंपई मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कोटे से किसी भी नये चेहरे को शामिल नहीं किया गया है. लेकिन झामुमो ने मामूली फेरबदल की तैयारी की है. जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन के आलावा दीपक बिरुआ और बैद्यनाथ राम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. बैद्यनाथ राम को 12वें मंत्री के रुप में कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. वहीं जोबा मांझी की जगह दीपक बिरुआ मंत्री बनाए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक कई दौर के मंथन के बाद झामुमो ने फाइनल लिस्ट तैयार किया है.
दरअसल, दीपक बिरुआ चाईबासा से झामुमो के विधायक हैं. कोल्हान प्रमंडल में झामुमो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. दीपक बिरुआ की कोल्हान में अच्छी पैठ है. वह पेसा रुल को लेकर मुखर भी रहे हैं. इसलिए पार्टी चाहती है कि युवा और तेजतर्रार नेता को कैबिनेट में जगह दिए जाने से कोल्हान में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी.
दूसरी तरफ झामुमो ने लातेहार से विधायक बैद्यनाथ राम को कैबिनेट में शामिल करने की तैयारी कर ली है. सूत्रों का कहना है कि इसके जरिए एससी वोट बैंक को साधने में मदद मिलेगी. भाजपा से झामुमो में आए बैद्यनाथ राम को पार्टी में महासचिव का भी पद दिया गया था. सदन में भी वह विपक्ष को घेरने में अहम भूमिका निभाते हैं. क्योंकि वह भाजपा के विधायक रह चुके हैं. वह शिक्षा मंत्री भी थे. वह प्रदेश भाजपा के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए विपक्ष के खिलाफ रणनीति तैयार करने में उनकी भूमिका बढ़ायी गई है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में होगा. सबसे चौंकाने वाली बात है कि अबतक कांग्रेस विधायकों में मंत्री पद के लिए होड़ मची हुई थी. कल तक कई नये चेहरों के शामिल किए जाने की संभावना जतायी जा रही थी. लेकिन अब करीब करीब स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस कोटे के सभी पुराने चेहरों को ही मंत्री की जिम्मेदारी मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः
चंपई मंत्रिमंडल में नहीं बदलेंगे चेहरे! गुरुजी के परिवार से सिर्फ बसंत सोरेन होंगे कैबिनेट में शामिल
बसंत सोरेन बनेंगे चंपई सोरेन सरकार में मंत्री, जानिए उनके बारे में
चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार आज, इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री