रांची: चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में जगह बनाने में आखिर कौन सफल होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है. काफी जद्दोजहद के बाद राज्य में बनी चंपई सोरेन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 8 फरवरी के बजाय 16 फरवरी को होगा. पहले 8 फरवरी को तय किया गया था मगर ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया. मंत्री आलमगीर आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राज्यपाल बाहर जाने वाले हैं और राहुल गांधी का न्याय यात्रा कार्यक्रम 14 को झारखंड में है इसको देखते हुए 16 फरवरी को 3 बजे निर्धारित की गई है.
नये सिरे से तय की गई तिथि में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कई विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जायेगी. जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से 04 विधायक मंत्री बन सकते हैं, जिसमें शिबू सोरेन परिवार से बसंत सोरेन और सीता सोरेन का नाम शामिल है. इसके अलावे हेमंत मंत्रिमंडल में मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर को भी एक बार फिर सोरेन परिवार की करीबी होने का फायदा मिल सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से पहले से ही स्पीकर है. इधर कांग्रेस कोटे से हालांकि अभी तक मंत्री बनने वाले विधायक के नाम पर मुहर नहीं लगी है.
इस संदर्भ में कांग्रेस नेतृत्व के द्वारा जल्द फैसला लिए जाने की संभावना है. रांची से गुरुवार दोपहर दिल्ली लौटे कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं अन्य नेताओं से बातचीत कर दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मंत्रणा करने वाले हैं. कांग्रेस कोटे से एक मंत्री आलमगीर आलम पहले ही दिन मुख्यमंत्री के साथ शपथ ले चुके हैं. इस तरह से कांग्रेस कोटे के शेष बचे तीन मंत्रियों के नाम पर मुहर लगनी है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस प्रभारी के समक्ष प्रदेश स्तर के नेताओं ने हेमंत मंत्रिमंडल में मंत्री रहे कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को विभाग में फेरबदल कर फिर से जिम्मेदारी देने का आग्रह किया है. आलमगीर आलम ने कहा कि जो भी निर्णय केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा होगा उसे सभी लोग मानेंगे. गठबंधन में शामिल राजद कोटे से एक मंत्री पहले ही शपथ ग्रहण कर चुके हैं.
राजभवन में हो चुकी थी तैयारी शुरू: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन में तैयारी शुरू हो चुकी थी. गुरुवार 08 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना था मगर ऐन वक्त पर यह टल गया. राजभवन के प्रधान सचिव नितीन मदन कुलकर्णी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम की तारीख बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें-
चंपई सरकार की दूसरी अग्नि परीक्षा, कैबिनेट की रेस में कौन है आगे, किसपर मंडरा रहा है खतरा!
चंपई सरकार में सीता सोरेन बनेंगी मंत्री, कहा- गुरुजी का मिला है आशीर्वाद
विश्वासमत जीतने के बाद फीलगुड में चंपई सरकार, जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार