चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर एक कैंटर में अचानक आग लग गई. इस दौरान कैंटर सवार ड्राइवर ने गाड़ी कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि कैंटर में आग शॉर्ट सर्किट में लगने की वजह से लगी होगी.
जानकारी के अनुसार भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर देर शाम खडामुख में 407 कैंटर में अचानक आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर ने छलांग लगाकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. वहीं, घटना से कुछ दूरी पर खडामुख स्थित अग्निशमन उपकेंद्र को सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और कैंटर में लगी आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर कैंटर में आग लगने के पीछे की वजह शाॅर्ट सर्किट मानी जा रही है. लेकिन आग लगने के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा.
फायर बिग्रेड कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार कैंटर ड्राइवर खडामुख में गाड़ी खड़ी कर चाय पीने गया था. चाय पीकर लौटने पर ड्राइवर जैसे ही कैंटर को स्टार्ट करने लगा, तो अचानक गाड़ी में आग लग गई. जिस पर ड्राइवर ने गाड़ी से छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई. घटनास्थल से कुछ दूरी अग्निशमन उपकेंद्र खडामुख था, अग्निशमन कर्मचारी दमकल को लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. थोड़ी ही देर में कैंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि फायर बिग्रेड कर्मियों की मुस्तैदी से वाहन पूरी तरह से जलने से बच गया.
ये भी पढ़ें: मणिमहेश जाने वाले रास्ते पर हुआ बड़ा लैंडस्लाइड, पहाड़ी से गिरा पत्थर और मलबा, श्रद्धालु ने बनाया वीडियो