ETV Bharat / state

9 दिनों का चैती नवरात्र संपन्न, गोपालगंज में कन्या पूजन साथ किया गया हवन, भंडारे का आयोजन - Kanya Puja In Gopalganj

Kanya Puja In Gopalganj: चैती नवरात्र संपन्न हो गया. गोपालगंज में कन्या पूजन के साथ-साथ हवन भी किया गया. इस दौरान भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में कन्या पूजन
गोपालगंज में कन्या पूजन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 10:40 PM IST

गोपालगंज: नो दिनों का चैती नवरात्रि संपन्न हो गया. जिले के वीएम फील्ड स्थित गायत्री मंदिर में नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि का अनुष्ठान पूर्णाहुति के बाद संपन्न हुआ. इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ गोपालगंज के प्रांगण में पूजा-अर्चना की गई. शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए प्रज्ञा पुत्र के रूप में गायत्री मंदिर के परिव्राजक द्वारा मंत्रों का उच्चारण कराकर हवन करवाया गाया. इसके बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया.

गोपालगंज मंदिर परिसर में हवन
गोपालगंज मंदिर परिसर में हवन

हर साल होती है पूजाः प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पूजन पाठ निरंतर चलता रहा. नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई. समापन के अवसर पर पूर्णाहुति यज्ञ किया गया. गायत्री परिवार के ट्रस्टी प्रेम केड़िया ने बताया कि गायत्री परिवार गोपालगंज द्वारा प्रत्येक वर्ष भव्य पूर्णाहुति कार्यक्रम नवरात्रि के समापन पर आयोजित किया जाता है.

गोपालगंज मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु
गोपालगंज मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

पांच कुंडों में किया गया हवनः इस कार्यक्रम में गोपालगंज के विभिन्न प्रखंडों से आए भक्तों को शक्तिपीठ में स्थित यज्ञशाला मे बने पांच कुंडों पर बैठाकर मंत्र का उच्चारण कराया जाता है. एक साथ सामूहिक रूप से कई पालियो में हवन कराया गया. पूर्णाहुति कार्यक्रम में हवन के विशेष महत्व को बताया गया. इसके साथ ही परिजनों को विभिन्न संस्कार निःशुल्क कराया गया.

गोपालगंज मंदिर परिसर में कन्या पूजन
गोपालगंज मंदिर परिसर में कन्या पूजन

कन्या पूजन का आयोजनः सामूहिक रूप से कन्या पूजन किया गया. विशेष रूप से तैयार किया गया महाप्रसाद जो अमृतासन के नाम से प्रसिद्ध है. सभी आए हुए भक्तों और श्रद्धालुओं को बैठाकर आदरपूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस पूरे कार्यकर्म के दौरान युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और गायत्री परिजन सक्रिय रूप से सुरक्षा और शांति व्यवस्था में लगे रहे.

यह भी पढ़ेंः Watch Video: मसौढ़ी राममय, हाथी-घोड़ा के साथ राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की निकली झांकी - Ram Navami Procession In Masaurhi

गोपालगंज: नो दिनों का चैती नवरात्रि संपन्न हो गया. जिले के वीएम फील्ड स्थित गायत्री मंदिर में नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि का अनुष्ठान पूर्णाहुति के बाद संपन्न हुआ. इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ गोपालगंज के प्रांगण में पूजा-अर्चना की गई. शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए प्रज्ञा पुत्र के रूप में गायत्री मंदिर के परिव्राजक द्वारा मंत्रों का उच्चारण कराकर हवन करवाया गाया. इसके बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया.

गोपालगंज मंदिर परिसर में हवन
गोपालगंज मंदिर परिसर में हवन

हर साल होती है पूजाः प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पूजन पाठ निरंतर चलता रहा. नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई. समापन के अवसर पर पूर्णाहुति यज्ञ किया गया. गायत्री परिवार के ट्रस्टी प्रेम केड़िया ने बताया कि गायत्री परिवार गोपालगंज द्वारा प्रत्येक वर्ष भव्य पूर्णाहुति कार्यक्रम नवरात्रि के समापन पर आयोजित किया जाता है.

गोपालगंज मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु
गोपालगंज मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

पांच कुंडों में किया गया हवनः इस कार्यक्रम में गोपालगंज के विभिन्न प्रखंडों से आए भक्तों को शक्तिपीठ में स्थित यज्ञशाला मे बने पांच कुंडों पर बैठाकर मंत्र का उच्चारण कराया जाता है. एक साथ सामूहिक रूप से कई पालियो में हवन कराया गया. पूर्णाहुति कार्यक्रम में हवन के विशेष महत्व को बताया गया. इसके साथ ही परिजनों को विभिन्न संस्कार निःशुल्क कराया गया.

गोपालगंज मंदिर परिसर में कन्या पूजन
गोपालगंज मंदिर परिसर में कन्या पूजन

कन्या पूजन का आयोजनः सामूहिक रूप से कन्या पूजन किया गया. विशेष रूप से तैयार किया गया महाप्रसाद जो अमृतासन के नाम से प्रसिद्ध है. सभी आए हुए भक्तों और श्रद्धालुओं को बैठाकर आदरपूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस पूरे कार्यकर्म के दौरान युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और गायत्री परिजन सक्रिय रूप से सुरक्षा और शांति व्यवस्था में लगे रहे.

यह भी पढ़ेंः Watch Video: मसौढ़ी राममय, हाथी-घोड़ा के साथ राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की निकली झांकी - Ram Navami Procession In Masaurhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.