पटनाः पाटलिपुत्र प्रत्याशी मीसा भारती छठ घाट पहुंची. मसौढ़ी के मणिचक समेत कई घाटों पर जाकर व्रति के साथ मिलकर अर्घ्य दिया. मसौढ़ी के मणीचक धाम पर पहुंचकर माथा टेकते हुए छठव्रतियों के साथ अर्घ्य दिया और भगवान भास्कर से आशीर्वाद लिया.
मीसा भारती ने दी शुभकामनाः ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देशवासियों छठ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हम सदैव गरीबों के साथ हैं और गरीबों के जनहित के मुद्दों के साथ रहे हैं. कई लोग बस हवा में बयानबाजी और तरह-तरह के मेनिफेस्टो देकर लोगों को लोग लुभावने का काम करते रहते हैं. अब जनता जाग चुकी है. ऐसे लोगों से बचना चाहिए जो सिर्फ है जुमलों पर सरकार बनना चाहते हैं. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई देख रहे हैं.
भक्तिमय हुआ मसौढ़ीः छठ को लेकर पूरा मसौढ़ी भक्तिमय रहा है. महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन आस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. अगले सुबह सोमवार को उदियमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसिय महापर्व का अनुष्ठान संपन्न होगा.
सुरक्षा बलों की तैनातीः मसौढ़ी मणिचक सूर्य मंदिर घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में छठव्रतियों का हूजूम देखते बना. पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर रही. सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे व वॉच टावर की मदद से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई थी.
ऐतिहासिक और पौराणिक है सूर्य मंदिरः मणिचक सूर्य मंदिर घाट के सचिव नवल भारती ने बताया कि मसौढ़ी का मणिचक कई मायनों में ऐतिहासिक और पौराणिक रहा है. ऐसे में यहां दूर-दराज से कई जिलों के लोग मन्नतें मांगने आते हैं. मसौढ़ी का मणिचक सूर्य मंदिर पटना जिले में प्रसिद्ध है. प्रत्येक साल चैती छठ और कार्तिक छठ करने के लिए छठव्रती पहुंचती हैं.
यह भी पढ़ेंः चैती छठ 2024: सारण में अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, सोमवार को होगा पारण - Chaiti Chhath 2024