कानपुर : उप्र विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद कुमार सोमवार को कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देखिए, आयोग का काम है जो बिजली सप्लाई हो रही है और उसको लेकर जो कुल खर्च है उसके मुताबिक ही टैरिफ की दरें लागू हों. हालांकि, जो सर्विस प्रदाता कंपनियां हैं हमें उनकी बातों को भी सुनना होता है. उन्होंने कहा कि फिर भी आयोग यही चाहता है कि आमजन के ऊपर बिजली की टैरिफ संबंधी दरों का किसी तरह का अतिरिक्त बोझ न पड़े. उन्होंने कहा कि आयोग की टैरिफ को लेकर पूरे उप्र में एक्सरसाइज जारी है. हम आमजन से लेकर उद्यमियों व अन्य वर्गों के लोगों से सुझाव ले रहे हैं. इन सुझावों पर अमल करने के बाद ही आयोग किसी तरह का फैसला करेगा.
उद्यमियों ने दिए सुझाव, कहा टैरिफ की दरों को न बढा़एं : शहर के आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मौजूद उद्यमियों ने उप्र विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन से कहा कि सबसे अधिक राजस्व उद्यमियों व व्यापारियों से ही सरकार को मिलता है, इसलिए व्यापारियों और उद्यमियों के लिए तो टैरिफ की दरें बिल्कुल नहीं बढ़ानी चाहिए. फीटा के महामंत्री उमंग अग्रवाल ने भी अपनी बातें सभी के सामने रखीं और विरोध जताया. इस बाबत जब नियामक आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार से सवाल किया गया तो उनका जवाब था, कि सभी के सुझाव लिफाफों में बंद हैं. आयोग सभी की बातों को जरूर सुनेगा और जो सुझाव क्रियान्वित करने योग्य होंगे उन्हें क्रियान्वित भी कराएगा.
स्मार्ट सिटी का सबसे बेस्ट प्रोजेक्ट है 'द स्पोर्ट्स हब' : शहर के द स्पोर्ट्स हब में पहुंचने के बाद उप्र विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार ने द स्पोर्ट्स हब का निरीक्षण भी किया. उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा, कि यह स्मार्ट सिटी का सबसे बेस्ट प्रोजेक्ट है. इस तरह के इंडोर स्टेडियम तो हर शहर में बनने चाहिए. इससे स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को अपने खेल क्षेत्र में बढ़ने के लिए बहुत अधिक सुविधाएं और लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि जिस स्टेडियम में एक छत के नीचे 22 इंडोर खेलों का प्रशिक्षण मिल जाए उससे बेहतर और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा, कि यह स्टेडियम पूरे सूबे में नजीर बन सकता है.