ETV Bharat / state

देवेश चंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर सीतामढ़ी में की पदयात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

Devesh Chandra Thakur Padyatra: एनडीए प्रत्याशी सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी में पदयात्रा की. इस दौरान जगह-जगह हजारों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.

सभापति देवेश चंद्र ठाकुर
सभापति देवेश चंद्र ठाकुर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 10:09 AM IST

विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर

सीतामढ़ी: विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. उन्होंने सीतामढ़ी में एनडीए के हजारों समर्थकों के साथ पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा में समर्थकों ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं जगह-जगह पर सभापति का शहरवासियों ने स्वागत किया.

सीतामढ़ी में सभापति की पदयात्रा: रविवार को शहर के गौशाला चौक से एनडीए प्रत्याशी के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद ठाकुर ने लोकसभा चुनाव का आगाज पदयात्रा से किया. मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र शाह ने कहा कि पूरा देश राममय है, इस बार एनडीए 400 सीट पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा नेता ने कहा कि इस बार सीतामढ़ी का चुनाव ऐतिहासिक होगा और बड़े अंतराल से एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी.

जगह-जगह सभापति का स्वागत: मौके पर वैदेही नगर चौक पर पूर्व वार्ड पार्षद अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल माला पहनकर सभापति का स्वागत किया. वहीं नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस, जीतन राम मांझी के जय-जयकार भी लगे. पदयात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे.

सभापति ने माता जानकी से लिया आशीर्वाद: मौके पर सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने माता जानकी मंदिर में जाकर माता का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया. वहीं माता जानकी के मुख्य द्वार पर सभापति के स्वागत में समर्थकों के द्वारा फूल भी बरसाए गए. पदयात्रा गांधी चौक, शरावगी चौक, मंहथ साह चौक, आरडी पैलेस रोड होते हुए किरण चौक, कोर्ट बाजार होते हुए बाबा गणिनाथ के मंदिर पहुंची. जहां सभापति ने बाबा गणिनाथ से भी आशीर्वाद लिया.

"अगर उन्हें सीतामढ़ी की जनता का आशीर्वाद मिला, तो अयोध्या के तर्ज पर ही माता जानकी की जन्म भूमि सीतामढ़ी पुनौरा धाम और जानकी मंदिर का भव्य तरीके से निर्माण करवाया जाएगा. बिहार सरकार ने मेरी पहल पर सौंदर्यीकरण के लिए 72 करोड़ रुपए जारी किए. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा."- देवेश चंद्र ठाकुर, सभापति, विधान परिषद

पढ़ें: देवेश चंद्र ठाकुर ने जॉर्डन से लौटे मजदूरों का मुंह कराया मीठा, सभी ने सरकार का किया धन्यवाद

विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर

सीतामढ़ी: विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. उन्होंने सीतामढ़ी में एनडीए के हजारों समर्थकों के साथ पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा में समर्थकों ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं जगह-जगह पर सभापति का शहरवासियों ने स्वागत किया.

सीतामढ़ी में सभापति की पदयात्रा: रविवार को शहर के गौशाला चौक से एनडीए प्रत्याशी के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद ठाकुर ने लोकसभा चुनाव का आगाज पदयात्रा से किया. मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र शाह ने कहा कि पूरा देश राममय है, इस बार एनडीए 400 सीट पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा नेता ने कहा कि इस बार सीतामढ़ी का चुनाव ऐतिहासिक होगा और बड़े अंतराल से एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी.

जगह-जगह सभापति का स्वागत: मौके पर वैदेही नगर चौक पर पूर्व वार्ड पार्षद अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल माला पहनकर सभापति का स्वागत किया. वहीं नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस, जीतन राम मांझी के जय-जयकार भी लगे. पदयात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे.

सभापति ने माता जानकी से लिया आशीर्वाद: मौके पर सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने माता जानकी मंदिर में जाकर माता का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया. वहीं माता जानकी के मुख्य द्वार पर सभापति के स्वागत में समर्थकों के द्वारा फूल भी बरसाए गए. पदयात्रा गांधी चौक, शरावगी चौक, मंहथ साह चौक, आरडी पैलेस रोड होते हुए किरण चौक, कोर्ट बाजार होते हुए बाबा गणिनाथ के मंदिर पहुंची. जहां सभापति ने बाबा गणिनाथ से भी आशीर्वाद लिया.

"अगर उन्हें सीतामढ़ी की जनता का आशीर्वाद मिला, तो अयोध्या के तर्ज पर ही माता जानकी की जन्म भूमि सीतामढ़ी पुनौरा धाम और जानकी मंदिर का भव्य तरीके से निर्माण करवाया जाएगा. बिहार सरकार ने मेरी पहल पर सौंदर्यीकरण के लिए 72 करोड़ रुपए जारी किए. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा."- देवेश चंद्र ठाकुर, सभापति, विधान परिषद

पढ़ें: देवेश चंद्र ठाकुर ने जॉर्डन से लौटे मजदूरों का मुंह कराया मीठा, सभी ने सरकार का किया धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.