ETV Bharat / state

चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने पीछा कर पहाड़ियों से दो शातिरों को दबोचा - Jaipur Police Big Action

Jaipur Police Big Action, जयपुर पुलिस ने शनिवार को चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश किया. साथ ही पीछ करके पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा. वहीं, पूछताछ में करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा है.

Jaipur Police Big Action
चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 10:56 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने करीब 4 किलोमीटर पीछा करके पहाड़ियों से दो शातिरों को दबोचा. शनिवार को शातिर चैन स्नैचर कासिम और राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने विद्याधर नगर इलाके में वृद्ध महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात की थी. आरोपियों से जयपुर शहर में करीब एक दर्जन से अधिक चेन स्नेचिंग, पर्स स्नैचिंग, वाहन चोरी और लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि जयपुर शहर में चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई है. पुलिस की टीम ने चैन, पर्स, मोबाइल स्नैचिंग और लूट की वारदातों के खिलाफ सूचनाओं को डवलप किया. सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए. मुखबिर से भी सूचनाए जुटाई गई. सीएसटी टीम ने विद्याधर नगर थाना पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, वाहन चोरी और लूट करने वाले शातिर आरोपी कासिम और राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. आरोपी कासिम ईदगाह जयपुर का रहने वाला है. वही राजकुमार उर्फ राजू चोमू का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें - चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार, 10 लाख की सोने की चैन बरामद - Chain Snatching Gang Busted

कई जगह दे चुके हैं वारदात को अंजाम : आरोपी राजकुमार ने पूछताछ में बताया कि 2 महीने पहले मंगल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से विश्वकर्मा इलाके से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था और मोबाइल को ठेले वाले को बेच दिया था. करीब डेढ़ महीने पहले राजकुमार और उसके साथी मंगल ने बनीपार्क इलाके से मोटरसाइकिल से पैदल चलती महिला का पर्स छीन लिया था. जिसमें श्रृंगार का सामान और नगदी मिली थी. उस समान को दोनों ने आपस में बांट लिया था. करीब एक महीने पहले आरोपी राजकुमार और उसके साथी मंगल ने एमआई रोड से एक पैदल चल रही महिला का पर्स छीन लिया था. जिसमें मोबाइल और नगदी मिली थी. मोबाइल को मंगल ने रख लिया था.

महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात : करीब एक महीने पहले राजकुमार की मुलाकात मंगल ने कासिम से करवाई थी. इसके साथ ही करीब 15 दिन पहले झोटवाड़ा में स्कूटी सवार महिला की चेन तोड़ ली थी और जानकारी सुनार को बेच दिया था. करीब 14 दिन पहले कासिम के साथ मिलकर विद्याधर नगर इलाके में सुबह पैदल चलती महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. मोटरसाइकिल से चेन तोड़कर भाग गए थे और फिर चैन को बेच दिया.

इसे भी पढ़ें - लूट के इरादे से हथियार लेकर घर में घुसे बदमाश, घर वाले चिल्लाए तो भागे बदमाश

25 दिन में करीब एक दर्जन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम : चोरी की मोटरसाइकिल से करीब 25 दिन से आरोपी राजकुमार और कासिम मिलकर चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पैदल और स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बनाते थे. पकड़े जाने के डर से वारदात में चोरी के वाहन का प्रयोग करते थे. आरोपी कासिम और राजकुमार के खिलाफ करीब दो दर्जन चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, वाहन चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अन्य कई वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

25 दिन में करीब एक दर्जन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम : चोरी की मोटरसाइकिल से करीब 25 दिन से आरोपी राजकुमार और कासिम मिलकर चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पैदल और स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बनाते थे. पकड़े जाने के डर से वारदात में चोरी के वाहन का प्रयोग करते थे. आरोपी कासिम और राजकुमार के खिलाफ करीब दो दर्जन चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, वाहन चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अन्य कई वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने करीब 4 किलोमीटर पीछा करके पहाड़ियों से दो शातिरों को दबोचा. शनिवार को शातिर चैन स्नैचर कासिम और राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने विद्याधर नगर इलाके में वृद्ध महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात की थी. आरोपियों से जयपुर शहर में करीब एक दर्जन से अधिक चेन स्नेचिंग, पर्स स्नैचिंग, वाहन चोरी और लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि जयपुर शहर में चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई है. पुलिस की टीम ने चैन, पर्स, मोबाइल स्नैचिंग और लूट की वारदातों के खिलाफ सूचनाओं को डवलप किया. सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए. मुखबिर से भी सूचनाए जुटाई गई. सीएसटी टीम ने विद्याधर नगर थाना पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, वाहन चोरी और लूट करने वाले शातिर आरोपी कासिम और राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. आरोपी कासिम ईदगाह जयपुर का रहने वाला है. वही राजकुमार उर्फ राजू चोमू का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें - चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार, 10 लाख की सोने की चैन बरामद - Chain Snatching Gang Busted

कई जगह दे चुके हैं वारदात को अंजाम : आरोपी राजकुमार ने पूछताछ में बताया कि 2 महीने पहले मंगल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से विश्वकर्मा इलाके से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था और मोबाइल को ठेले वाले को बेच दिया था. करीब डेढ़ महीने पहले राजकुमार और उसके साथी मंगल ने बनीपार्क इलाके से मोटरसाइकिल से पैदल चलती महिला का पर्स छीन लिया था. जिसमें श्रृंगार का सामान और नगदी मिली थी. उस समान को दोनों ने आपस में बांट लिया था. करीब एक महीने पहले आरोपी राजकुमार और उसके साथी मंगल ने एमआई रोड से एक पैदल चल रही महिला का पर्स छीन लिया था. जिसमें मोबाइल और नगदी मिली थी. मोबाइल को मंगल ने रख लिया था.

महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात : करीब एक महीने पहले राजकुमार की मुलाकात मंगल ने कासिम से करवाई थी. इसके साथ ही करीब 15 दिन पहले झोटवाड़ा में स्कूटी सवार महिला की चेन तोड़ ली थी और जानकारी सुनार को बेच दिया था. करीब 14 दिन पहले कासिम के साथ मिलकर विद्याधर नगर इलाके में सुबह पैदल चलती महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. मोटरसाइकिल से चेन तोड़कर भाग गए थे और फिर चैन को बेच दिया.

इसे भी पढ़ें - लूट के इरादे से हथियार लेकर घर में घुसे बदमाश, घर वाले चिल्लाए तो भागे बदमाश

25 दिन में करीब एक दर्जन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम : चोरी की मोटरसाइकिल से करीब 25 दिन से आरोपी राजकुमार और कासिम मिलकर चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पैदल और स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बनाते थे. पकड़े जाने के डर से वारदात में चोरी के वाहन का प्रयोग करते थे. आरोपी कासिम और राजकुमार के खिलाफ करीब दो दर्जन चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, वाहन चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अन्य कई वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

25 दिन में करीब एक दर्जन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम : चोरी की मोटरसाइकिल से करीब 25 दिन से आरोपी राजकुमार और कासिम मिलकर चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पैदल और स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बनाते थे. पकड़े जाने के डर से वारदात में चोरी के वाहन का प्रयोग करते थे. आरोपी कासिम और राजकुमार के खिलाफ करीब दो दर्जन चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, वाहन चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अन्य कई वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.