शिमला: राजधानी में महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय है. बाहरी राज्यों का ये चोर गिरोह भीड़भाड वाले इलाकों में सक्रिय है. इस गिरोह में बाहरी राज्यों से की महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं. भीड़ का फायदा उठाकर ये स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहीं हैं. शिमला के ऑकलैंड टनल के पास चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक कुछ महिलाएं केलटी जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही थी. गाड़ी में चढ़ते समय स्नेचिंग गिरोह ने महिला के गले से चेन उतार ली. महिला को इसका पता भी नहीं चल पाया. जब एक दूसरी महिला के गले से चेन उतारने का प्रयास किया गया तो उसने जोर से चिल्लाना शुरू किया. इसके बाद जब पहली महिला ने अपने गले की चेन देखी तो वो गायब थी. इसके बाद मौके पर शोर मच गया. लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ देखकर एक अजनबी महिला वहां से भागकर गाड़ी के पीछे जा छुपी. गाड़ी के चालक ने उसे पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. इस महिला की एक दूसरी साथी भागने में कामयाब रही. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार गिरोह की दूसरी महिला की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस पकड़ी गई महिला से भी पूछताछ कर रही है.
ड्रीमलैंड कारोबारी के घर दिन दहाड़े चोरी
वहीं, ड्रीमलैंड में रहने वाले एक कारोबारी के घर में दिन दहाड़े चोरों ने सेंध गा दी. कारोबारी के घर में घुसे शातिर चोर पौने दो लाख के गहने लेकर रार हो गए. कारोरी के मुताबिक वो पौने दस बजे दुकान के लिए रवाना हुआ था. घर लौटने पर दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. पूरे घर का सामान चारों तरफ बिखरा हुआ था. घर में रखे हुए सोने के गने भी गायब थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.
कंगना को किसने और क्यों मारा थप्पड़ ? कंगना ने खुद बताया क्या हुआ था - KANGANA RANAUT SLAPPED