रायपुर : छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की मुख्य परीक्षा के लिए 12 जून को आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए थे. जिसे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. 24 जून से 27 जून तक होने वाली मुख्य परीक्षा में कुल 7 पेपर होंगे. इसके लिए सीजीपीएससी ने सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है.
कब होंगे कौन से पेपर ?: 24 जून से होने वाली मुख्य परीक्षा में सुबह 9:00 से 12:00 तक लैंग्वेज की परीक्षा होगी. वही 24 जून को ही दोपहर 2:00 से 5:00 तक निबंध का पेपर होगा. 25 जून को पहली पारी में सामान्य अध्ययन 1 और 25 जून को दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:00 तक में सामान्य अध्ययन-2 विषय का पेपर निर्धारित किया गया है.26 जून को पहली पारी में सामान्य अध्ययन 3 और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:00 तक में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी. 27 जून को पहली पाली में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक सामान्य अध्ययन- 5 की परीक्षा ली जाएगी.
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3597 अभ्यर्थियों को सफल पाया गया. उसके बाद मुख्य परीक्षा में सभी 3597 परीक्षार्थियों के लिए 24 जून से 27 जून तक परीक्षा तय की गई है. 242 पदों के लिए सीजीपीएससी ने परीक्षाएं आयोजिक की हैं.