रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 9 मई को जारी होगा. सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की टॉप10 सूची भी जारी की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं. साइट पर रोल नंबर डालने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
गुरुवार को जारी होगा रिजल्ट: बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरुवार दोपहर 12.30 बजे जारी होगा. रिजल्ट की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले करेंगी. आचार संहिता के कारण इस बार छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. यह जानकारी बोर्ड सचिव पुष्पा साहू की ओर से दी गई है.
टॉपर्स को किया जाएगा सम्मानित: छत्तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3,50,000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए हुए थे, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 2,50,000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे.
यहां देखें अपना रिजल्ट: 9 मई को परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से एक टोल फ्री नंबर 1800 2334363 भी जारी किया गया है. इस पर भी रिजल्ट सहित अन्य जानकारी हासिल की जा सकती है.
तनावग्रस्त स्टूडेंट्स के लिए नंबर जारी: बता दें कि यदि किसी स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम निराशाजनक होता है और वह तनाव में चला जाता है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के एक टोल फ्री नंबर 1800 2334363 जारी किया है. इस नंबर के जरिए उन छात्राओं को उचित परामर्श दिए जाएंगे. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक्सपर्ट इस नंबर पर मौजूद रहेंगे. किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्राएं इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.