ETV Bharat / state

हमारे पार्ट टाइम पदों को परमानेंट करे सरकार, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन : छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ - CG School Cleaning Staff union

छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने रायपुर में रविवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से हमारी गुजारिश है कि वो हमारी मांगों को पूरा कर दें. अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा कर देगी तो सपरिवार हम भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. नहीं तो आगामी चुनाव से पहले हम उग्र आंदोलन करेंगे.

Chhattisgarh School Cleaning Staff union
छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 8:47 PM IST

सफाई कर्मचारी संघ की राज्य सरकार को चेतावनी (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन सफाई कर्मियों का कहना है कि यदि भाजपा सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी चुनाव से पहले हम बड़ा आंदोलन करेंगे. अगर बीजेपी हमारी मांगों को पूरा कर दे तो हम सपरिवार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

ये है सफाई कर्मचारी संघ की मांगें: संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर ने रविवार को बैठक ली . इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, "प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 43 हजार 301 कर्मचारी पिछले 14 सालों से स्कूलों में अंशकालीन सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं. स्कूलों में केवल 2 घंटे काम निर्धारित है, लेकिन अलग-अलग पालियों में काम लिए जाने के कारण पूरा दिन स्कूल में बीत जाता है. काम के एवज में प्रतिमाह 3000 से 3300 मानदेय भुगतान किया जाता है, जो कि काफी कम है. इस महंगाई के दौर में परिवार का गुजारा नहीं हो पाता है. इसके अलावा संघ की प्रमुख मांग अंशकालिक कर्मचारी को पूर्णकालिक करते हुए चपरासी के पदों में समायोजित किए जाने की है."

"हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांगों को वो पूरा करें. अगर हमारी मांग पूरी हो जाती है तो हम सपरिवार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मांगें पूरी न होने पर आगामी चुनाव से पहले हम बड़ा आंदोलन करेंगे." -संतोष खांडेकर, प्रदेश अध्यक्ष, स्कूल सफाई कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़

बता दें कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर के नेतृत्व में 26 अगस्त को गौरेला पेड्रा मरवाही, 29 अगस्त को जांजगीर चांपा और सक्ती, 31 अगस्त को कोरबा में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में संगठन की मांगे मानने पर नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव से पहले पूरी होने पर बीजेपी में सदस्यता ग्रहण करने के संबंध में सभी जिलों की बैठकों पर चर्चा की गई. साथ ही नगरी निकाय पंचायत चुनाव से पहले मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की रणनीति भी बनाई गई.

रायपुर में स्कूल सफाईकर्मियों का प्रदर्शन जारी, दंडवत प्रदर्शन करके जताया विरोध
Raipur: स्कूल सफाई कर्मचारियों का विधानसभा घेराव, पुलिस ने रास्ते में रोका
Chhattisgarh School Safai Karamchari Sangh: छत्तीसगढ़ के 48 हजार स्कूलों में 9 अगस्त से नहीं लगेगी झाड़ू, ये है इसकी बड़ी वजह

सफाई कर्मचारी संघ की राज्य सरकार को चेतावनी (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन सफाई कर्मियों का कहना है कि यदि भाजपा सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी चुनाव से पहले हम बड़ा आंदोलन करेंगे. अगर बीजेपी हमारी मांगों को पूरा कर दे तो हम सपरिवार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

ये है सफाई कर्मचारी संघ की मांगें: संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर ने रविवार को बैठक ली . इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, "प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 43 हजार 301 कर्मचारी पिछले 14 सालों से स्कूलों में अंशकालीन सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं. स्कूलों में केवल 2 घंटे काम निर्धारित है, लेकिन अलग-अलग पालियों में काम लिए जाने के कारण पूरा दिन स्कूल में बीत जाता है. काम के एवज में प्रतिमाह 3000 से 3300 मानदेय भुगतान किया जाता है, जो कि काफी कम है. इस महंगाई के दौर में परिवार का गुजारा नहीं हो पाता है. इसके अलावा संघ की प्रमुख मांग अंशकालिक कर्मचारी को पूर्णकालिक करते हुए चपरासी के पदों में समायोजित किए जाने की है."

"हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांगों को वो पूरा करें. अगर हमारी मांग पूरी हो जाती है तो हम सपरिवार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मांगें पूरी न होने पर आगामी चुनाव से पहले हम बड़ा आंदोलन करेंगे." -संतोष खांडेकर, प्रदेश अध्यक्ष, स्कूल सफाई कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़

बता दें कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर के नेतृत्व में 26 अगस्त को गौरेला पेड्रा मरवाही, 29 अगस्त को जांजगीर चांपा और सक्ती, 31 अगस्त को कोरबा में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में संगठन की मांगे मानने पर नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव से पहले पूरी होने पर बीजेपी में सदस्यता ग्रहण करने के संबंध में सभी जिलों की बैठकों पर चर्चा की गई. साथ ही नगरी निकाय पंचायत चुनाव से पहले मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की रणनीति भी बनाई गई.

रायपुर में स्कूल सफाईकर्मियों का प्रदर्शन जारी, दंडवत प्रदर्शन करके जताया विरोध
Raipur: स्कूल सफाई कर्मचारियों का विधानसभा घेराव, पुलिस ने रास्ते में रोका
Chhattisgarh School Safai Karamchari Sangh: छत्तीसगढ़ के 48 हजार स्कूलों में 9 अगस्त से नहीं लगेगी झाड़ू, ये है इसकी बड़ी वजह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.