ETV Bharat / state

बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम के लिए हवन पूजन, जल्द स्वस्थ होने की कामना

बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम के लिए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन किया है.

HAWAN PUJA FOR RAMVICHAR NETAM
मंत्री रामविचार नेताम के लिए पूजा पाठ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गए. उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार देर रात को रामविचार नेताम का हालचाल जाना. हादसे के बाद से मंत्री नेताम के प्रशंसकों में चिंता है. रामानुजगंज महामाया मंदिर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रामविचार नेताम के स्वस्थ होने की कामना की और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. पूजा के दौरान ही रायपुर से बीजेपी कार्यकर्ताओं को खुशखबरी मिली. रामविचार नेताम ने वीडियो संदेश जारी कर अपने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया कहा है.

मंत्री रामविचार नेताम के लिए पूजा पाठ: मां महामाया मंदिर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हवन और पूजन कर मंत्री जी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना भी की गई है. मां महामाया की आरती भी इस अवसर पर की गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता ने कहा कि कल रात में अचानक पता चला कि इस क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा जिले में सड़क हादसे का शिकार हुए हैं.

रामविचार नेताम के लिए पूजा पाठ (ETV BHARAT)

रातभर सभी कार्यकर्ता बेचैन थे. कई कार्यकर्ता उनसे मिलने रायपुर भी गए. हम सभी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन और युवा मोर्चा के साथियों के साथ आज महामाया मंदिर की पूजा अर्चना कर रहे हैं. उनके जल्द से जल्द स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करते हुए पूजा अर्चना की गई है: अश्विनी गुप्ता, जिला महामंत्री, बीजेपी युवा मोर्चा

Puja Recitation For Ramvichar Netam
रामविचार नेताम के लिए पूजा पाठ (ETV BHARAT)

हमारे विधायक और मंत्री जी हादसे में घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. हम सब उनकी बेहतरी की प्रार्थना कर रहे हैं. इसलिए हमने महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की है और हनुमान चालीसा का पाठ किया है. मंत्रीजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है: शैलेष गुप्ता, भाजपा नेता

मंत्री रामविचार नेताम की स्थिति खतरे से बाहर: सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री रामविचार नेताम की स्थिति अभी खतरे से बाहर है. उनका शुक्रवार रात से रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. रामविचार नेताम ने वीडियो संदेश जारी कर अपने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.

बेमेतरा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ बड़ा हादसा, रायपुर में कराए गए भर्ती

रायपुर दक्षिण में फिर बचा कमल का किला, सुनील सोनी 46 हजार से ज्यादा मतों से जीते

लोहारीडीह कांड में 24 ग्रामीणों के खिलाफ नहीं मिले सबूत, पुलिस ने रिहा करने कोर्ट से की अपील

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गए. उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार देर रात को रामविचार नेताम का हालचाल जाना. हादसे के बाद से मंत्री नेताम के प्रशंसकों में चिंता है. रामानुजगंज महामाया मंदिर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रामविचार नेताम के स्वस्थ होने की कामना की और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. पूजा के दौरान ही रायपुर से बीजेपी कार्यकर्ताओं को खुशखबरी मिली. रामविचार नेताम ने वीडियो संदेश जारी कर अपने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया कहा है.

मंत्री रामविचार नेताम के लिए पूजा पाठ: मां महामाया मंदिर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हवन और पूजन कर मंत्री जी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना भी की गई है. मां महामाया की आरती भी इस अवसर पर की गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता ने कहा कि कल रात में अचानक पता चला कि इस क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा जिले में सड़क हादसे का शिकार हुए हैं.

रामविचार नेताम के लिए पूजा पाठ (ETV BHARAT)

रातभर सभी कार्यकर्ता बेचैन थे. कई कार्यकर्ता उनसे मिलने रायपुर भी गए. हम सभी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन और युवा मोर्चा के साथियों के साथ आज महामाया मंदिर की पूजा अर्चना कर रहे हैं. उनके जल्द से जल्द स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करते हुए पूजा अर्चना की गई है: अश्विनी गुप्ता, जिला महामंत्री, बीजेपी युवा मोर्चा

Puja Recitation For Ramvichar Netam
रामविचार नेताम के लिए पूजा पाठ (ETV BHARAT)

हमारे विधायक और मंत्री जी हादसे में घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. हम सब उनकी बेहतरी की प्रार्थना कर रहे हैं. इसलिए हमने महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की है और हनुमान चालीसा का पाठ किया है. मंत्रीजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है: शैलेष गुप्ता, भाजपा नेता

मंत्री रामविचार नेताम की स्थिति खतरे से बाहर: सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री रामविचार नेताम की स्थिति अभी खतरे से बाहर है. उनका शुक्रवार रात से रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. रामविचार नेताम ने वीडियो संदेश जारी कर अपने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.

बेमेतरा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ बड़ा हादसा, रायपुर में कराए गए भर्ती

रायपुर दक्षिण में फिर बचा कमल का किला, सुनील सोनी 46 हजार से ज्यादा मतों से जीते

लोहारीडीह कांड में 24 ग्रामीणों के खिलाफ नहीं मिले सबूत, पुलिस ने रिहा करने कोर्ट से की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.