गोड्डाः संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद रविवार को गोड्डा पुलिस ने संथाल में ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों को सम्मान पूर्वक विदाई. विदाई के दौरान जवानों और सुरक्षा बलों पर पुष्प वर्षा की गई. साथ ही वरीय पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ प्रदान किया. इस दौरान वंदे मातरम और जय हिंद के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद गोड्डा नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने जवानों को पुष्प गुच्छ प्रदान किया उनके कार्यों की सराहना की.
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने निभाई अहम भूमिका
बताते चलें कि झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण संथाल परगना में लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जवानों और सुरक्षा बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कई जवान पिछले दो माह से अपने घर से दूर संथाल परगना के अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी पर तैनात रहे और बिपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए आम लोगों को भय मुक्त वातावरण प्रदान किया.
लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार दिखा सुरक्षा बलों का मानवीय चेहरा
वहीं लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों और सुरक्षा बलों का कई बार मानवीय चेहरा भी दिखा. कई बार सुरक्षा में तैनात जवान बुजुर्गों का सहारा बने और उन्हें मतदान केंद्र तक ले गए. वहीं भीषण गर्मी में लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करते दिखे और बीमारों की सहायता करते दिखे. वहीं दूसरी ओर पारा मिलेट्री फोर्स और पुलिस जवानों की मौजूदगी मात्र से आसामजिक तत्व खौफ खाते दिखे.
संथाल परगना में 40 हजार सुरक्षा बलों की थी तैनाती
बताते चलें कि गोड्डा, राजमहल और दुमका में अंतिम चरण में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के अनुसार 40 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. झारखंड से सटे बिहार और पश्चिमी बंगाल से सटे 49 सीमावर्ती लोकेशन के आलावा 6258 बूथों में 130 नक्सल प्रभावित बूथों पर जवानों की तैनाती रही.
ये भी पढ़ें-