पटना: मोकामा-मुंगेर फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा. पथ निर्माण विभाग ने 3 महीने के भीतर इस सड़क का टेंडर जारी करने का लक्ष्य तय किया है. 5013 करोड़ की मोकामा से मुंगेर तक बनने वाली चार लेन सड़क की योजना पर अगले साल से काम शुरू हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने परियोजना मंजूर करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक सिविल कार्य के लिए निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा.
5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर काम: पथ निर्माण विभाग के अनुसार मोकामा से मुंगेर तक की एलाइनमेंट की केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने से अब इसके निर्माण की बाधा दूर हो गई है. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार काम हो रहा है.
बक्सर से मिर्जा चौकी तक फोर लेन निर्माण: बक्सर से मिर्जा चौकी तक चार लेन पथ का निर्माण हो रहा है, इसमें बक्सर से परेब तक चार लेन पथ का निर्माण पूरा हो चुका है. परेब से दानापुर तक एलिवेटेड पथ का निर्माण हो रहा है. इसके निर्माण के बाद पटना रिंग रोड होते हुए बख्तियारपुर तक फोर लेन संपर्कता पूरी हो जाएगी. बख्तियारपुर में बन रहे दोनों आरओबी का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा होने के बाद मोकामा तक लगातार 4 लेन संपर्कता हो जाएगी. मिर्जा चौकी से मुंगेर तक वर्तमान राष्ट्रीय उच्च पद 80 को 10 मीटर चौड़ी कंक्रीट रोड निर्माण के साथ ग्रीन फील्ड एलाइनमेंट पर अतिरिक्त चार लेन सड़क का निर्माण कार्य प्रगति में है, जो जून 2025 में पूरा हो जाएगी.
मोकामा से मुंगेर तक बनेगी फोर लेन सड़क: मोकामा में राजेंद्र सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल का निर्माण कार्य भी जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा. इससे उत्तर बिहार के साथ बेहतर संपर्कता उपलब्ध हो जाएगी और इसी क्रम में मोकामा से मुंगेर तक की वर्तमान दो लेन सड़क को भी चार लेन करने का निर्णय अब ले लिया गया है. इस पर 5013 करोड़ की राशि खर्च होगी केंद्र ने इस परियोजना के लिए बजट में 4000 करोड़ का प्रावधान किया है. इसके निर्माण के बाद बिहार के बड़े हिस्से में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
28 नवंबर को केंद्र ने दी मंजूरी: जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने गए पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसको लेकर अनुरोध भी किया था. 28 नवंबर को इस एलाइनमेंट को मंजूरी दे दी गई है.
झारखंड, दिल्ली और बंगाल आवागमन में होगी सुविधा: मोकामा से मुंगेर तक फोर लाइन सड़क के निर्माण के बाद न केवल बिहार में, बल्कि बिहार से बाहर भी संपर्कता बेहतर होगी. इसके निर्माण से बिहार के सुदूर पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र और पश्चिम बंगाल में मालदा और फरक्का क्षेत्र को पटना के साथ चार लेन संपर्कता मिलेगी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से इस क्षेत्र से दिल्ली तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
मात्र 2 घंटे में बेतिया से पटना पहुंच जाएंगे, जानिए सरकार का फोर लेन का पूरा प्लान
जहानाबाद-पटना फोरलेन का जल्द होगा निर्माण, हाईकोर्ट के निर्देश पर 5 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण