श्रीनगर: उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. चारधाम यात्रा शुरू होने से सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. लोक निर्माण विभाग भी चारधाम यात्रा को लेकर एक्शन में हैं. लोक निर्माण विभाग के अनुसार एनएच 58 पर ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग के बीच 37 ऐसी जगहें हैं जहां पहाड़ी से गिरने वाले मलबे से यात्रा में अड़चनें आती हैं. इन अड़चनों को दूर करने के लिए विभाग ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को 22 जगहों के ट्रीटमेंट की डीपीआर भेजी है.
जिसमें मंत्रालय ने 10 डेंजर जोन के ट्रीटमेन्ट की डीपीआर को मंजूरी दे दी है. अब विभाग इनकी टेंडर प्रकिया शुरू करने जा रहा है. 12 जगहों पर ट्रीटमेंट के लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं. जल्द टेंडर होने के बाद इनपर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें चारधाम यात्रा में सबसे बड़ी समस्या बंद होती सड़को की होती है. जैसे ही बरसात शुरू होती है वैसे ही पहाड़ियों का दरकना शुरू हो जाता है. जिससे चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग बंद हो जाता है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ चारधाम यात्रियों को भी दिक्कते झेलनी पड़ती हैं. इस फजीहत से बचने के लिए लोक निर्माण विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. लोक निर्माण विभाग ने एनएच 58 पर ब्रह्मपुरी से लेकर रुद्रप्रयाग तक 37 लैंडस्लाइड जोन चिह्नित किये हैं. इन लैंडस्लाइड जोन के कारण बार बार यात्रा बाधित हो जाती है. अब विभाग इन 37 लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट की योजना बनाने में जुट गया है. इनमें से 10 डेंजर जोन के ट्रीटमेन्ट की डीपीआर को केंद्र ने मंजूरी दे दी है. अब विभाग इनकी टेंडर प्रकिया शुरू करने जा रहा है. 12 जगहों पर ट्रीटमेंट के लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं. जल्द टेंडर होने के बाद इनपर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
स्थानीय निवासी कार्तिक बहुगुणा ने बताया यात्रा काल और अन्य दिनों में जगह जगह रोड बंद हो जाती है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ यात्रियों को समस्या उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा बरसात से पूर्व विभाग को डेंजर जोन के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर देना चाहिए. मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता तनुज काम्बोज ने बताया टीएचडीसी की मदद से सभी डेंजर जोन के लिए प्लान बना कर डीपीआर भेजी गई है. कुल 37 डीपीआर केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी गई थी. जिनमें से 22 डीपीआर पर कार्य करने के लिए हरी झंडी मिल गयी है. जिनमें अब टेंडर प्रकिया की कार्यवाही की जा रही है.
पढे़ं-उत्तराखंड के इस घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, वैज्ञानिकों ने किए चौंकाने वाले खुलासे