ETV Bharat / state

भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर जीता ब्रॉन्ज, हिसार के संजय ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव, माता-पिता बोले- 'बेटे का होगा जोरदार स्वागत' - paris olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. हॉकी में भारत का यह चौथा ब्रॉन्ज है. इस हॉकी टीम में हरियाणा के हिसार का खिलाड़ी संजय भी शामिल है. गांव ड़ाबडा में जीत का जश्न मनाया गया. हॉकी कोच राजेंद्र ने बताया कि मैच जितवाने में संजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 9, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 2:57 PM IST

Paris Olympics 2024 (Etv Bharat)

हिसार: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. हॉकी में भारत का यह चौथा ब्रॉन्ज है. इस हॉकी टीम में हरियाणा के हिसार का खिलाड़ी संजय भी शामिल है. गांव डाबडा में जीत का जश्न मनाया गया. हॉकी कोच राजेंद्र ने बताया कि मैच जिताने में संजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

संजय के घर पर जश्न का माहौल: वहीं, संजय के पिता नेकी राम और माता कौशल्या ने कहा कि बेटे ने कहा था कि गोल्ड लेकर आएगा. लेकिन गोल्ड तो नहीं मिला ब्रॉन्ज मेडल मिला है. जो हमारे देश व हरियाणा के लिए बड़े गर्व की है. संजय के भाई संदीप कालीरावण ने बताया कि संजय गांव में आएगा तो उसका स्वागत किया जाएगा. डीजे और बैंड बाजे के साथ गांव में जोरदार स्वागत होगा.

संजय की मां को बेटे पर गर्व: संजय मां कौशल्या ने कहा कि घबराहट से मैच भी नहीं देखा. लेकिन बेटे ने बहुत अच्छा काम किया है. देश के लिए मेडल लेकर आया है. संजय अगली बार और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. संजय ने बहुत ज्यादा मेहनत की है. उनकी मां ने बताया कि संजय सुबह 3 बजे उठकर मेहनत करने लगता है और सारा दिन मेहनत करता है. मेडल तो जीतना ही था. अगली बार गोल्ड लेकर भी जरूर आएगा. उन्होंने कहा कि संजय के घर लौटने पर खूब जश्न मनाया जाएगा. जोरदार तरीके से बेटे का स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम ने नीरज चोपड़ा को दी शुभकामनाएं, मनोहर लाल से लेकर कुमारी सैलजा तक बड़े नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई - Congratulations Neeraj Chopra

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर पानीपत में जश्न, माता-पिता बोले- 'हमारा सिल्वर भी गोल्ड मेडल जैसा', चूरमा खिलाकर मां करेगी चैंपियन बेटे का स्वागत - Neeraj Chopra won silver medal

Paris Olympics 2024 (Etv Bharat)

हिसार: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. हॉकी में भारत का यह चौथा ब्रॉन्ज है. इस हॉकी टीम में हरियाणा के हिसार का खिलाड़ी संजय भी शामिल है. गांव डाबडा में जीत का जश्न मनाया गया. हॉकी कोच राजेंद्र ने बताया कि मैच जिताने में संजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

संजय के घर पर जश्न का माहौल: वहीं, संजय के पिता नेकी राम और माता कौशल्या ने कहा कि बेटे ने कहा था कि गोल्ड लेकर आएगा. लेकिन गोल्ड तो नहीं मिला ब्रॉन्ज मेडल मिला है. जो हमारे देश व हरियाणा के लिए बड़े गर्व की है. संजय के भाई संदीप कालीरावण ने बताया कि संजय गांव में आएगा तो उसका स्वागत किया जाएगा. डीजे और बैंड बाजे के साथ गांव में जोरदार स्वागत होगा.

संजय की मां को बेटे पर गर्व: संजय मां कौशल्या ने कहा कि घबराहट से मैच भी नहीं देखा. लेकिन बेटे ने बहुत अच्छा काम किया है. देश के लिए मेडल लेकर आया है. संजय अगली बार और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. संजय ने बहुत ज्यादा मेहनत की है. उनकी मां ने बताया कि संजय सुबह 3 बजे उठकर मेहनत करने लगता है और सारा दिन मेहनत करता है. मेडल तो जीतना ही था. अगली बार गोल्ड लेकर भी जरूर आएगा. उन्होंने कहा कि संजय के घर लौटने पर खूब जश्न मनाया जाएगा. जोरदार तरीके से बेटे का स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम ने नीरज चोपड़ा को दी शुभकामनाएं, मनोहर लाल से लेकर कुमारी सैलजा तक बड़े नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई - Congratulations Neeraj Chopra

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर पानीपत में जश्न, माता-पिता बोले- 'हमारा सिल्वर भी गोल्ड मेडल जैसा', चूरमा खिलाकर मां करेगी चैंपियन बेटे का स्वागत - Neeraj Chopra won silver medal

Last Updated : Aug 9, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.