ETV Bharat / state

तीसरी आंख की निगरानी में होगा सबसे स्वच्छ शहर, CCTV से लैस होंगे इंदौर के चौराहे - CCTV In Clean City Indore - CCTV IN CLEAN CITY INDORE

देश के सबसे स्वच्छ शहर व मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा. इंदौर में अब हर चौराहे पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी. शहर की बढ़ती आबादी और सुरक्षा के साथ स्वच्छता पर रखने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है.

CCTV IN CLEAN CITY INDORE
तीसरी आंख की निगरानी में होगा सबसे स्वच्छ शहर (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 7:15 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर में लगातार अन्य राज्यों के अलावा देशभर से होने वाली लोगों की आवाजाही के चलते अब शहर भर में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. हाल ही में राज्य सरकार ने शहर की सामुदायिक निगरानी की दिशा में इंदौर नगर निगम द्वारा जनता योग से सीसीटीवी लगाने की नीति को मंजूरी दी है. लिहाजा अब शहर के ऐसे स्थान जहां 100 लोगों की आवाजाही है या फिर 1500 वर्ग फीट क्षेत्र के मकान में अब सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी किया जाएगा.

CCTV से लैस होंगे इंदौर के चौराहे (ETV Bharat)

शहर के चौराहों-चारौहों पर CCTV से होगी निगरानी

दरअसल, इंदौर में पहले जन भागीदारी से सड़कें बनाने के अभियान की शुरुआत हुई थी, जो सफल साबित हुई थी. अब शहर की बढ़ती आबादी और सुरक्षा के साथ स्वच्छता की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी हो सके, इसके लिए नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 427 के तहत नगरीय प्रशासन विभाग ने जो निगरानी नीति को मंजूरी दी है. उसके बाद इंदौर देश में पहला शहर होगा. जहां नगर निगम स्थानीय लोगों, संस्थान व व्यवसाय संगठनों अथवा प्रतिष्ठानों आदि के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवा सकेगा.

CCTV IN CLEAN CITY INDORE
शासकीय आदेश पत्र (ETV Bharat)

कंट्रोल रूम में सुरक्षित होगा महीने का डाटा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक 'शहर भर के सीसीटीवी कैमरे के लिए एक कंट्रोल रूम होगा. जहां रिकॉर्डिंग का डाटा महीने भर तक सुरक्षित रखा जा सकेगा. इसके अलावा शहर की हर गतिविधि पर निगरानी के लिए सेंट्रल कमांड सिस्टम भी होगा. जहां क्षेत्रवार होने वाली घटनाओं की जरूरत के अनुसार रिकॉर्डिंग देखी जा सकेगी. उन्होंने बताया जन भागीदारी से लगने वाले सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा और रख-रखाव स्थानीय लोगों के जरिए हो सकेगा. वहीं इस नीति को लागू करने में नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा.

यहां पढ़ें...

भोपाल से इन 12 जिलों के लिए चलेंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, CCTV,GPS से लैस बसों की जानिए कीमत

नई शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत ट्रेनों में लगा काला गोला देखा क्या, मास्क पैक्ड फेस को पहचान ले लेगा फोटो

उन्होंने बताया देश में इंदौर ऐसा पहला शहर है. जहां अब न्यूनतम 100 लोगों के मूवमेंट वाले क्षेत्र के अलावा शहर के 1500 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बने सभी घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना जरूरी होगा. जिससे कि इंदौर शहर की हर गतिविधि की निगरानी हो सके.

इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर में लगातार अन्य राज्यों के अलावा देशभर से होने वाली लोगों की आवाजाही के चलते अब शहर भर में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. हाल ही में राज्य सरकार ने शहर की सामुदायिक निगरानी की दिशा में इंदौर नगर निगम द्वारा जनता योग से सीसीटीवी लगाने की नीति को मंजूरी दी है. लिहाजा अब शहर के ऐसे स्थान जहां 100 लोगों की आवाजाही है या फिर 1500 वर्ग फीट क्षेत्र के मकान में अब सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी किया जाएगा.

CCTV से लैस होंगे इंदौर के चौराहे (ETV Bharat)

शहर के चौराहों-चारौहों पर CCTV से होगी निगरानी

दरअसल, इंदौर में पहले जन भागीदारी से सड़कें बनाने के अभियान की शुरुआत हुई थी, जो सफल साबित हुई थी. अब शहर की बढ़ती आबादी और सुरक्षा के साथ स्वच्छता की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी हो सके, इसके लिए नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 427 के तहत नगरीय प्रशासन विभाग ने जो निगरानी नीति को मंजूरी दी है. उसके बाद इंदौर देश में पहला शहर होगा. जहां नगर निगम स्थानीय लोगों, संस्थान व व्यवसाय संगठनों अथवा प्रतिष्ठानों आदि के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवा सकेगा.

CCTV IN CLEAN CITY INDORE
शासकीय आदेश पत्र (ETV Bharat)

कंट्रोल रूम में सुरक्षित होगा महीने का डाटा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक 'शहर भर के सीसीटीवी कैमरे के लिए एक कंट्रोल रूम होगा. जहां रिकॉर्डिंग का डाटा महीने भर तक सुरक्षित रखा जा सकेगा. इसके अलावा शहर की हर गतिविधि पर निगरानी के लिए सेंट्रल कमांड सिस्टम भी होगा. जहां क्षेत्रवार होने वाली घटनाओं की जरूरत के अनुसार रिकॉर्डिंग देखी जा सकेगी. उन्होंने बताया जन भागीदारी से लगने वाले सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा और रख-रखाव स्थानीय लोगों के जरिए हो सकेगा. वहीं इस नीति को लागू करने में नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा.

यहां पढ़ें...

भोपाल से इन 12 जिलों के लिए चलेंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, CCTV,GPS से लैस बसों की जानिए कीमत

नई शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत ट्रेनों में लगा काला गोला देखा क्या, मास्क पैक्ड फेस को पहचान ले लेगा फोटो

उन्होंने बताया देश में इंदौर ऐसा पहला शहर है. जहां अब न्यूनतम 100 लोगों के मूवमेंट वाले क्षेत्र के अलावा शहर के 1500 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बने सभी घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना जरूरी होगा. जिससे कि इंदौर शहर की हर गतिविधि की निगरानी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.