उत्तरकाशी: सीमांत उत्तरकाशी जिला जल्द ही तीसरी आंख की नजर में रहेगा. इसके लिए कार्यदायी संस्था विद्युत यांत्रिक खंड लोनिवि ऋषिकेश ने निविदा जारी कर दिया है. ऐसे में अब जिले के सभी सरकारी विभाग, सीमाओं के प्रवेश द्वार, तहसील और ब्लॉक मुख्यालय सीसीटीवी से लैस हो जाएंगे. जिसका कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय में होगा.
विद्युत यांत्रिक खंड लोनिवि ऋषिकेश को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उपकरणों की तकनीकी विशिष्टताओं अनुमोदन के लिए राज्य तकनीकी समिति को भेजी गई है. स्वीकृति मिलते ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. विभाग को कार्य के संपादन के लिए पहली किश्त भी जारी कर दी गई है.
बता दें कि भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की योजना के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का डिस्ट्रिक्ट स्मार्ट कंट्रोल रूम तैयार किया जाना है. जिसके तहत पूरे जिले में 70 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिसके बाद जिले के महत्वपूर्ण स्थानों, सभी सरकारी विभागों, जिले की सीमाओं के प्रवेश द्वार, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे. जिनका कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय में होगा. इन कैमरों की 30 दिन की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहेगी.
योजना के लिए जिले का चयन साल 2019 में तत्कालीन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कार्यकाल के दौरान हुआ था. कार्यदायी संस्था विद्युत यांत्रिक खंड लोनिवि ऋषिकेश के अधिकारियों का कहना है कि बाद में कंट्रोल रूम में और भी कैमरे जोड़े जा सकेंगे. करीब दो करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से कैमरे लगाए जाने हैं. कार्यदायी संस्था को इसके लिए पहली किश्त भी मिल चुकी है. जिसके बाद उन्होंने निविदा भी जारी कर दी है.
"उत्तरकाशी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है. निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी." -पंकज नयाल, अधिशासी अभियंता, विद्युत यांत्रिक खंड लोनिवि, ऋषिकेश
ये भी पढ़ें-