ETV Bharat / state

CCPL 2024, रायगढ़ लायंस और राजनांदगांव पैंथर्स की शानदार जीत, आज ये 2 अहम मुकाबले - Chhattisgarh Cricket Premier League - CHHATTISGARH CRICKET PREMIER LEAGUE

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज बुधवार को 2 मैच होंगे. पहला मैच बस्तर बायसंस और बिलासपुर बुल्स के बीच, जबकि दूसरा मुकाबला रायपुर रॉयल्स और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच होगा. वहीं 11 जून को खेले गए मुकाबले में रायगढ़ लायंस ने बस्तर बायसंस को हराया दिया, जबकि दूसरे मैच में राजनांदगांव पैंथर्स ने सरगुजा टाइगर्स को हराकर जीत दर्ज की.

CCPL 2024 MATCH TODAY
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:01 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज बुधवार को 2 मैच होने हैं. पहला मैच दोपहर 3:15 बजे से बस्तर बायसंस और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला रात 8:00 बजे से रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेला जाएगा. नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीसीपीएल 2024 के सारे मुकाबले खेले जा रहे हैं.

रायगढ़ लायंस ने बस्तर बायसंस को दी पटखनी: इससे पहले 11 जून को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले मैच में रायगढ़ लायंस और बस्तर बायसंस के बीच पहला मैच खेला गया. इस मैच में बस्तर बायसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. बस्तर बायसस की ओर से आलोक साहू ने 52 रन और विशाल कुशवाहा ने 22 गेंद में 47 रन बनाए. वहीं रायगढ़ लायंस की ओर से आयुष ठाकुर ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए.

बारिश की वजह से मैच थोड़ी देर रूका : इस बीच बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा. बारिश के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ लायंस को 5 ओवर में 51 रनों का लक्ष्य दिया गया. जिसे रायगढ़ लायंस ने 3.3 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया. रायगढ़ लायंस की ओर से ऋषभ तिवारी ने सर्वाधिक 26, देव आदित्य सिंह ने 24 रन बनाए. इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच विशाल कुशवाहा, मोस्ट सिक्सेस अवार्ड विशाल कुशवाहा को, सुपर स्ट्राइकर के तौर पर देव आदित्य सिंह और परफेक्ट कैच के लिए आशीष पांडे को पुरस्कृत किया गया.


दूसरे मैच में सरगुजा टाइगर्स की करारी हार : 11 जून को दूसरा मुकाबला सरगुजा टाइगर्स और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजनांदगांव पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. सरगुजा टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए. सरगुजा टाइगर की ओर से सानिध्य ने सर्वाधिक 110 रन की नाबाद पारी खेली. वही गगनदीप सिंह ने 48 रनों का योगदान दिया. राजनांदगांव पैंथर की ओर से अजय मंडल तथा सत्यम दुबे ने एक-एक विकेट हासिल किया.

18.5 ओवर में राजनांदगांव की शानदार जीत : सरगुजा टाइगर्स के 216 रन के जबाब में 18.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर राजनांदगांव पैंथर्स ने मैच जीत लिया. राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से आशीष कुमार ने 65 गेंद पर 123 रनों की पारी खेली. साथ ही संजीत देसाई ने 39 रन और अजय मंडल ने नाबाद 35 रन बनाए. इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और मोस्ट सिक्सेस के लिए आशीष कुमार डेहरिया को अवार्ड मिला. सुपर स्ट्राइकर के लिए सानिध्य फुरकत और परफेक्ट कैच के लिए गगनदीप सिंह को पुरस्कृत किया गया.

16 जून को सीसीपीएल का फाइनल मैच : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में अभी तक कुल 9 मैच खेले गए हैं. आज 12 जून को 2 मैच खेले जाएंगे. कुल मिलाकर के 11 मैच का खेल 12 जून तक होगा. 15 जून को सेमीफाइनल के दो मैच खेले जाएंगे. जिसके बाद 16 जून को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा.

रायपुर में सीसीपीएल की धमाकेदार शुरुआत, क्रिकेट प्रेमियों में दिखा गजब का क्रेज, सुरेश रैना और मंत्री ओपी चौधरी ने जताई खुशी - CCPL starts In Raipur
IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में CCPL, प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिल रहा मौका
छत्तीसगढ़ पर चढ़ेगा टी20 क्रिकेट का खुमार, सीसीपीएल से युवा क्रिकेटरों को मिलेगा एक्सपोजर: विजय शाह - CHHATTISGARH CRICKET PREMIER LEAGUE

रायपुर : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज बुधवार को 2 मैच होने हैं. पहला मैच दोपहर 3:15 बजे से बस्तर बायसंस और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला रात 8:00 बजे से रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेला जाएगा. नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीसीपीएल 2024 के सारे मुकाबले खेले जा रहे हैं.

रायगढ़ लायंस ने बस्तर बायसंस को दी पटखनी: इससे पहले 11 जून को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले मैच में रायगढ़ लायंस और बस्तर बायसंस के बीच पहला मैच खेला गया. इस मैच में बस्तर बायसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. बस्तर बायसस की ओर से आलोक साहू ने 52 रन और विशाल कुशवाहा ने 22 गेंद में 47 रन बनाए. वहीं रायगढ़ लायंस की ओर से आयुष ठाकुर ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए.

बारिश की वजह से मैच थोड़ी देर रूका : इस बीच बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा. बारिश के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ लायंस को 5 ओवर में 51 रनों का लक्ष्य दिया गया. जिसे रायगढ़ लायंस ने 3.3 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया. रायगढ़ लायंस की ओर से ऋषभ तिवारी ने सर्वाधिक 26, देव आदित्य सिंह ने 24 रन बनाए. इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच विशाल कुशवाहा, मोस्ट सिक्सेस अवार्ड विशाल कुशवाहा को, सुपर स्ट्राइकर के तौर पर देव आदित्य सिंह और परफेक्ट कैच के लिए आशीष पांडे को पुरस्कृत किया गया.


दूसरे मैच में सरगुजा टाइगर्स की करारी हार : 11 जून को दूसरा मुकाबला सरगुजा टाइगर्स और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजनांदगांव पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. सरगुजा टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए. सरगुजा टाइगर की ओर से सानिध्य ने सर्वाधिक 110 रन की नाबाद पारी खेली. वही गगनदीप सिंह ने 48 रनों का योगदान दिया. राजनांदगांव पैंथर की ओर से अजय मंडल तथा सत्यम दुबे ने एक-एक विकेट हासिल किया.

18.5 ओवर में राजनांदगांव की शानदार जीत : सरगुजा टाइगर्स के 216 रन के जबाब में 18.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर राजनांदगांव पैंथर्स ने मैच जीत लिया. राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से आशीष कुमार ने 65 गेंद पर 123 रनों की पारी खेली. साथ ही संजीत देसाई ने 39 रन और अजय मंडल ने नाबाद 35 रन बनाए. इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और मोस्ट सिक्सेस के लिए आशीष कुमार डेहरिया को अवार्ड मिला. सुपर स्ट्राइकर के लिए सानिध्य फुरकत और परफेक्ट कैच के लिए गगनदीप सिंह को पुरस्कृत किया गया.

16 जून को सीसीपीएल का फाइनल मैच : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में अभी तक कुल 9 मैच खेले गए हैं. आज 12 जून को 2 मैच खेले जाएंगे. कुल मिलाकर के 11 मैच का खेल 12 जून तक होगा. 15 जून को सेमीफाइनल के दो मैच खेले जाएंगे. जिसके बाद 16 जून को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा.

रायपुर में सीसीपीएल की धमाकेदार शुरुआत, क्रिकेट प्रेमियों में दिखा गजब का क्रेज, सुरेश रैना और मंत्री ओपी चौधरी ने जताई खुशी - CCPL starts In Raipur
IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में CCPL, प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिल रहा मौका
छत्तीसगढ़ पर चढ़ेगा टी20 क्रिकेट का खुमार, सीसीपीएल से युवा क्रिकेटरों को मिलेगा एक्सपोजर: विजय शाह - CHHATTISGARH CRICKET PREMIER LEAGUE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.