ETV Bharat / state

पन्ना के PM श्री केंद्रीय विद्यालय का सीबीएसई रिजल्ट सौ फीसदी, ये हैं 10वीं व 12वीं के थ्री टॉपर्स - CBSE result of Panna - CBSE RESULT OF PANNA

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं एवं 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें पन्ना के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा.

CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का सीबीएसई रिजल्ट सौ फीसदी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 12:08 PM IST

पन्ना। सीबीएसई के रिजल्ट में पन्ना के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट शानदार रहा. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. कक्षा 10वीं में तीनों टॉपर्स लड़कियां रहीं. कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर 96.6% अंक प्राप्त करके मान्या दुबे, द्वितीय स्थान पर 96.2% अंकों साथ रिद्धिमा साहू, कृतिका पटेल 96% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं. कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग में तुषारिका जगवानी ने 95.8% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया.

CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की रिद्धिमा साहू (ETV BHARAT)
CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की मान्या दुबे (ETV BHARAT)

12वीं कक्षा में भी लड़कियों का जलवा

12वीं कक्षा में अमृत शर्मा 90.4% अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. कृष्ण कुमार लखेरा ने 87.2% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग में रितिका जैन 92% प्राप्त करके प्रथम स्थान, आदि जैन 90% प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर तथा पलक जगवानी 89.4% के साथ तृतीय स्थान पर रहीं. स्कूल के स्टाफ ने उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स में खुशी की लहर है.

CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की कृतिका पटेल (ETV BHARAT)
CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की तुषारिका (ETV BHARAT)

ALSO READ:

CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, भोपाल रीजन में 10वीं का 90.58%, तो 12वीं का 82.46 प्रतिशत रहा रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट

प्रिसिंपल ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं

केंद्रीय विद्यालय पन्ना के प्राचार्य अमित दहिया ने कहा "यह सब बच्चों की कड़ी मेहनत एवं लगन परिणाम है. हमारे टीचर्स ने बच्चों के प्रति अथक परिश्रम किया है. इसी कारण हमारे विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. टॉपर्स बच्चों को मेरी तरफ से एवं विद्यालय परिवार की तरफ से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं." वहीं, बच्चों के परिजनों ने भी स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएं दी.

पन्ना। सीबीएसई के रिजल्ट में पन्ना के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट शानदार रहा. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. कक्षा 10वीं में तीनों टॉपर्स लड़कियां रहीं. कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर 96.6% अंक प्राप्त करके मान्या दुबे, द्वितीय स्थान पर 96.2% अंकों साथ रिद्धिमा साहू, कृतिका पटेल 96% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं. कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग में तुषारिका जगवानी ने 95.8% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया.

CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की रिद्धिमा साहू (ETV BHARAT)
CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की मान्या दुबे (ETV BHARAT)

12वीं कक्षा में भी लड़कियों का जलवा

12वीं कक्षा में अमृत शर्मा 90.4% अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. कृष्ण कुमार लखेरा ने 87.2% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग में रितिका जैन 92% प्राप्त करके प्रथम स्थान, आदि जैन 90% प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर तथा पलक जगवानी 89.4% के साथ तृतीय स्थान पर रहीं. स्कूल के स्टाफ ने उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स में खुशी की लहर है.

CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की कृतिका पटेल (ETV BHARAT)
CBSE result of Panna
पन्ना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की तुषारिका (ETV BHARAT)

ALSO READ:

CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, भोपाल रीजन में 10वीं का 90.58%, तो 12वीं का 82.46 प्रतिशत रहा रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट

प्रिसिंपल ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं

केंद्रीय विद्यालय पन्ना के प्राचार्य अमित दहिया ने कहा "यह सब बच्चों की कड़ी मेहनत एवं लगन परिणाम है. हमारे टीचर्स ने बच्चों के प्रति अथक परिश्रम किया है. इसी कारण हमारे विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. टॉपर्स बच्चों को मेरी तरफ से एवं विद्यालय परिवार की तरफ से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं." वहीं, बच्चों के परिजनों ने भी स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.