ETV Bharat / state

CBSE 2025 बोर्ड एग्जाम्स के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी, यहां समझें कैसे पूछे जाएंगे प्रश्न - CBSE SAMPLE PAPER

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 10:01 PM IST

CBSE ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. इसके तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड के सैंपल पेपर जारी किए गए हैं.

CBSE की सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम
CBSE की सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम (ETV Bharat File Photo)

कोटा : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम गुरुवार को जारी कर दी है. इसके तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड के सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं. इनमें साल 2025 में होने वाली परीक्षा के मार्किंग पैटर्न और किस तरह से प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि इन्हें जारी करने में 5 महीने की देरी हो गई है. साल 2024 में नया एकेडमिक ईयर शुरू होने के साथ ही 1 अप्रैल को सैंपल पेपर्स जारी कर दिए गए थे. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बीते साल से एग्जाम के पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बदलाव नहीं किया गया है. बीते सालों में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के तहत स्कूली-शिक्षा को कॉन्पीटेंसी-बेस्ड बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सिर्फ टीचिंग लर्निंग ही नहीं, एग्जामिनेशन व एसेसमेंट-प्रेक्टिसेज में भी बदलाव हुए थे.

इसे भी पढ़ें- साल में दो बार कब और कैसे आयोजित की जाएं बोर्ड परीक्षाएं? CBSE का मंथन जारी - CBSE Exams

इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड 2025 के एग्जाम को 'कांपीटेंसी' व 'एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड क्वेश्चंस' पर अधिक जोर है. इस तरह के क्वेश्चन से स्टूडेंट की 'कंसेप्ट्स' को अप्लाई करने की क्षमता का आंकलन किया जाएगा. सैंपल पेपर्स में एमसीक्यू, असर्शन-रीजन, कालम-मैचिंग व केस-स्टडी बेस्ड प्रश्नों को शामिल किया गया है, ताकि रटने की प्रवृत्ति को खत्म किया जा सके. इस तरह की कॉन्सेप्ट के जरिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, लॉ और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस की होने वाली एग्जाम्स में छात्रों को फायदा मिल सके.

इस तरह से पूछा जाएगा क्वेश्चन पेपर : फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न पत्र में 33 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 16 क्वेश्चन 16 अंक के होंगे, जबकि से 17 प्रश्न नॉन सब्जेक्टिव होंगे. यह 54 अंक के होंगे. यह पूरा पेपर 70 अंकों का होगा और इसको करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. मैथमेटिक्स में 38 प्रश्न एग्जाम में पूछे जाएंगे. इनमें से ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस 20 अंकों के 20 होंगे, जबकि शेष 18 प्रश्न 60 अंकों के सब्जेक्टिव होंगे. यह पूरा क्वेश्चन पेपर 80 अंक का होगा और इसको करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.

कोटा : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम गुरुवार को जारी कर दी है. इसके तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड के सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं. इनमें साल 2025 में होने वाली परीक्षा के मार्किंग पैटर्न और किस तरह से प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि इन्हें जारी करने में 5 महीने की देरी हो गई है. साल 2024 में नया एकेडमिक ईयर शुरू होने के साथ ही 1 अप्रैल को सैंपल पेपर्स जारी कर दिए गए थे. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बीते साल से एग्जाम के पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बदलाव नहीं किया गया है. बीते सालों में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के तहत स्कूली-शिक्षा को कॉन्पीटेंसी-बेस्ड बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सिर्फ टीचिंग लर्निंग ही नहीं, एग्जामिनेशन व एसेसमेंट-प्रेक्टिसेज में भी बदलाव हुए थे.

इसे भी पढ़ें- साल में दो बार कब और कैसे आयोजित की जाएं बोर्ड परीक्षाएं? CBSE का मंथन जारी - CBSE Exams

इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड 2025 के एग्जाम को 'कांपीटेंसी' व 'एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड क्वेश्चंस' पर अधिक जोर है. इस तरह के क्वेश्चन से स्टूडेंट की 'कंसेप्ट्स' को अप्लाई करने की क्षमता का आंकलन किया जाएगा. सैंपल पेपर्स में एमसीक्यू, असर्शन-रीजन, कालम-मैचिंग व केस-स्टडी बेस्ड प्रश्नों को शामिल किया गया है, ताकि रटने की प्रवृत्ति को खत्म किया जा सके. इस तरह की कॉन्सेप्ट के जरिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, लॉ और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस की होने वाली एग्जाम्स में छात्रों को फायदा मिल सके.

इस तरह से पूछा जाएगा क्वेश्चन पेपर : फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न पत्र में 33 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 16 क्वेश्चन 16 अंक के होंगे, जबकि से 17 प्रश्न नॉन सब्जेक्टिव होंगे. यह 54 अंक के होंगे. यह पूरा पेपर 70 अंकों का होगा और इसको करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. मैथमेटिक्स में 38 प्रश्न एग्जाम में पूछे जाएंगे. इनमें से ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस 20 अंकों के 20 होंगे, जबकि शेष 18 प्रश्न 60 अंकों के सब्जेक्टिव होंगे. यह पूरा क्वेश्चन पेपर 80 अंक का होगा और इसको करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.