लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार बहुविकल्पीय प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय में करीब 25 फीसदी प्रश्न बहुविकल्पीय रूप में आएंगे. वहीं, स्टूडेंट्स की बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए केस स्टडी वाले प्रश्न भी पूछे जाएंगे. गुरुवार को नौ केंद्रीय विद्यालयों समेत 34 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी.
सीबीएसई के संयोजक जावेद आलम ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए लखनऊ जनपद से कुल 40 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. हाईस्कूल की परीक्षा के पहले दिन पेंटिंग, राई तमांग व शेरपा थाई भाषा विषय और इंटरमीडिएट में उद्यमिता, कैपिटल मार्केट व फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. गोमती नगर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य इसके अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षाओं को सुझाव दिया है कि परीक्षा में बड़े प्रश्न को पहले हल करें. केस स्टडी में ज्यादा नंबर मिलते हैं, इसी आधार पर इसे प्राथमिकता दें. बोर्ड परीक्षा में करीब 25 फीसदी प्रश्न एमसीक्यू से होंगे. ध्यान पूर्वक पढ़कर एमसीक्यू के सवालों को हल करने की कोशिश करें.
सूची में पहली बार नाम के साथ परीक्षार्थी की होगी फोटो : सीबीएसई बोर्ड के साथ ही माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी गुरुवार से शुरू हो रही हैं. पहले दिन संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए संस्कृत शिक्षा परिषद ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है. इस बार संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में भी बदलाव किया गया है. पहली बार संस्कृत बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में क्रमांक संख्या के साथ संस्कृत बोर्ड परिषद का लोगो लगाया गया है. परीक्षार्थियों की हस्ताक्षर सूची में पहली बार नाम के साथ फोटो भी लगाई गई है, ताकि निरीक्षक परीक्षार्थी की पहचान आसानी से कर सकें.
15 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक होगी परीक्षा : माध्यमिक संस्कृत शिक्षा विभाग के अनुसार, बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक होगी. गुरुवार को पहले दिन पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल), उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं) और उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं कक्षा) की बोर्ड परीक्षाएं होंगी. पहले दिन अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा होगी, जो सभी कक्षाओं के लिए जरूरी है. वहीं, 16 फरवरी को कक्षा 10 में चित्रकला और 12वीं कक्षा में इतिहास पुराण एवं संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. इसी तरह 17 से 29 फरवरी को दसवीं, ग्यारहवीं और 12वीं कक्षा में अंग्रेजी सहित विषय की परीक्षा होगी.
लखनऊ में विद्यांत इंटर कॉलेज में होगी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा : अमीनाबाद के विद्यांत इंटर कॉलेज में गुरुवार को माध्यमिक संस्कृत शिक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. संस्थान के प्रधानाचार्य पवन सिंह ने बताया कि संस्कृत बोर्ड की 10वीं, 11वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 126 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी कक्षाओं में सीसीटीवी लगाए गए हैं. संस्थान के साथ परिषद में बने कंट्रोल रूम में परीक्षा की निगरानी होगी.
यह भी पढ़ें : CBSE Board इस साल लागू नहीं करेगा नई शिक्षा नीति 2020, ग्रेडिंग सिस्टम अगले साल से होगा लागू
यह भी पढ़ें : दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में श्रेणी, विशेष योग्यता नहीं देगा सीबीएसई