सरगुजा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. खास बात यह है कि सीबीएसई बोर्ड में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड से ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र निलय चौधरी ने संभाग में सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है, जबकि ओपीएस की छात्रा रुबीना परवीन ने कक्षा 10वीं में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
निलय की बहन भी है होनहार: सरगुजा संभाग में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र निलय का सपना आईआईटी में जाने का है. निलय ने पिता की मौत के बाद कड़ी मेहनत कर ये सफलता हासिल की है. स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य डॉ आईए खान सूरी ने आगामी तीन वर्षों तक निलय को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. निलय की बड़ी बहन भी पढ़ने में होनहार है. निलय की बहन ने बीते वर्ष नीट की परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल किया, जिसकी बदौलत वो शासकीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहीं हैं.
कोरोनाकाल में पिता को खोया: दरअसल, कक्षा 12वीं के छात्र निलय चौधरी शहर से लगे अजिरमा में अपनी मां के साथ रहते हैं. निलय ने सर्वाधिक 98.2 फीसद अंक लाकर संभाग में सर्वाधिक अंक हासिल किया है. निलय ओपीएस स्कूल में गणित विषय लेकर पढ़ाई कर रहे थे. निलय के पिता गोरेलाल चौधरी का निधन साल 2021 में कोरोना काल के दौरान हुआ था. पिता की मौत के बाद से उनकी मां राममूर्ति चौधरी ही परिवार को संभाल रहीं हैं.
आगे आईआईटी में जाने की है तैयारी: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान निलय ने बताया कि उनकी, "एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. इसी से परिवार चलता है. पिता के निधन के बाद कक्षा 9वीं में पढ़ाई प्रभावित हुई, लेकिन फिर मां ने परिवार को संभाला और कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड में मैंने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया था. वहीं, 12वीं बोर्ड में सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इसमें भी गणित विषय में उन्होंने 97 अंक हासिल किया है. अभी मैं जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा हूं. आगे चलकर आईआईटी में जाना चाहता हूं."
स्कूल में शिक्षकों द्वारा जो भी पढ़ाया गया, वो काफी था. घर पर अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. मेरी सफलता में मेरी मां और शिक्षकों का योगदान है.- निलय चौधरी, टॉपर
बता दें कि सीबीएसई द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में 12वीं बोर्ड में 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. इसी तरह रोशनी सिंह ने 94.8 प्रतिशत, भारती यादव ने 94 प्रतिशत, अंचला विश्वकर्मा ने 90.8 प्रतिशत, अंजलि कश्यप ने 90.8 प्रतिशत, निशा यादव ने 90.4 प्रतिशत, श्रेयांश श्रीवास्तव ने 90.2 प्रतिशत, क्रिश सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.