ETV Bharat / state

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट: बिलासपुर के प्रांशु और तनमया ने 10वीं में मारी बाजी, 99 फीसदी अंक लाकर किया कमाल - CBSE Board Result 2024 - CBSE BOARD RESULT 2024

बिलासपुर के तनमया और प्रांशु का नाम सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के मेरिट लिस्ट में आया है. इन दोनों स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं. नतीजे आने के बाद दोनों के घरों में खुशी की माहौल है.

Bilaspur student Name in CBSE merit list
बिलासपुर के स्टूडेंट का सीबीएसई मेरिट लिस्ट में नाम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 13, 2024, 9:12 PM IST

बिलासपुर: सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिलासपुर की तनमया और प्रांशु अग्रवाल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. दोनों ने 99 फीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

99 प्रतिशत अंक किए हासिल: प्रांशु को 10वीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. उसे अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है. प्राशु का कहना है कि वह एक दिन अमेरिका का राष्ट्रपति बनकर दिखाएगा. प्रांशु के साथ ही बिलासपुर की तनमया साहू ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में99.2 फीसद अंक हासिल किए हैं. दोनों ही इस परीक्षा में मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. प्रांशु के काफी ऊंचे सपने हैं. वह भारत के साथ ही अमेरिका में अपने नाम का झंडा गाड़ना चाहते हैं. वहीं, तनमया साहू प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं.

आगे भी सफलता करेंगे हासिल: बिलासपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति हरीश केडिया के नाती प्रांशु अग्रवाल और तनमया साहू दोनों ही बिलासपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं. उन्होंने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दोनों का अपनी पढ़ाई को लेकर कहना है कि इस समय पढ़ाई का माहौल अच्छा है. सभी पढ़ाई करने वाले अपने लिए एक सपना देखकर रखे हैं. किसी के सपने शहर और राज्य तक रहते हैं तो किसी के सपने देश और दुनिया से भी आगे बढ़ जाते हैं. आज वो भले ही दसवीं क्लास में पास हुए हैं, लेकिन ये सफलता उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है. वह इस तरह की सफलता हमेशा ही हासिल करते रहेंगे.

सीजी बोर्ड में भी रहा बिलासपुर का अच्छा प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले दिनों दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया था. प्रदेश में जहां छात्र-छात्राओं ने 99 फीसद तक अंक हासिल किए. वहीं, इस परिणाम में बिलासपुर के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सबसे ज्यादा बिलासपुर के स्कूलों के पास होने वाले छात्र-छात्राएं आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल हैं. अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भी बिलासपुर के छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

CBSE का देश ही नहीं विदेश में भी बजा डंका, बनाया नया रिकॉर्ड, 10वीं-12वीं के रिजल्ट ने बढ़ाया मान - CBSE Results
ईटीवी भारत पर सीजी बोर्ड 10वीं की टॉपर सिमरन सबा ,जशपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल की हैं छात्रा, जानिए पहली प्रतिक्रिया - 10th CG Topper Simran Saba
महासमुंद की बेटी महक ने किया 12वीं में किया टॉप, 97.40 प्रतिशत अंक किए हासिल - Chhattisgarh Board Result 2024

बिलासपुर: सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिलासपुर की तनमया और प्रांशु अग्रवाल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. दोनों ने 99 फीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

99 प्रतिशत अंक किए हासिल: प्रांशु को 10वीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. उसे अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है. प्राशु का कहना है कि वह एक दिन अमेरिका का राष्ट्रपति बनकर दिखाएगा. प्रांशु के साथ ही बिलासपुर की तनमया साहू ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में99.2 फीसद अंक हासिल किए हैं. दोनों ही इस परीक्षा में मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. प्रांशु के काफी ऊंचे सपने हैं. वह भारत के साथ ही अमेरिका में अपने नाम का झंडा गाड़ना चाहते हैं. वहीं, तनमया साहू प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं.

आगे भी सफलता करेंगे हासिल: बिलासपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति हरीश केडिया के नाती प्रांशु अग्रवाल और तनमया साहू दोनों ही बिलासपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं. उन्होंने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दोनों का अपनी पढ़ाई को लेकर कहना है कि इस समय पढ़ाई का माहौल अच्छा है. सभी पढ़ाई करने वाले अपने लिए एक सपना देखकर रखे हैं. किसी के सपने शहर और राज्य तक रहते हैं तो किसी के सपने देश और दुनिया से भी आगे बढ़ जाते हैं. आज वो भले ही दसवीं क्लास में पास हुए हैं, लेकिन ये सफलता उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है. वह इस तरह की सफलता हमेशा ही हासिल करते रहेंगे.

सीजी बोर्ड में भी रहा बिलासपुर का अच्छा प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले दिनों दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया था. प्रदेश में जहां छात्र-छात्राओं ने 99 फीसद तक अंक हासिल किए. वहीं, इस परिणाम में बिलासपुर के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सबसे ज्यादा बिलासपुर के स्कूलों के पास होने वाले छात्र-छात्राएं आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल हैं. अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भी बिलासपुर के छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

CBSE का देश ही नहीं विदेश में भी बजा डंका, बनाया नया रिकॉर्ड, 10वीं-12वीं के रिजल्ट ने बढ़ाया मान - CBSE Results
ईटीवी भारत पर सीजी बोर्ड 10वीं की टॉपर सिमरन सबा ,जशपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल की हैं छात्रा, जानिए पहली प्रतिक्रिया - 10th CG Topper Simran Saba
महासमुंद की बेटी महक ने किया 12वीं में किया टॉप, 97.40 प्रतिशत अंक किए हासिल - Chhattisgarh Board Result 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.