जयपुर. सीबीएसई बोर्ड अजमेर रिजल्ट का रिजल्ट इस बार 97.10 फीसदी रहा है. इसमें भी छात्राओं का परिणाम छात्रों से अच्छा रहा है. ह्यूमैनिटीज (आर्ट्स) में 99.4% अंक प्राप्त करने वाली रिया सहगल ने बताया कि उन्होंने हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स और इनफॉरमेशन प्रैक्टिस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए. उनके स्कूल से उन्हें टाइम मैनेजमेंट, परीक्षा पास करने की स्ट्रैटेजी सीखने को मिली, साथ ही शिक्षकों ने एग्जाम पैटर्न के बारे में भी बताया. जिससे परीक्षा में काफी मदद मिली. आगे चलकर वो यूपीएससी का एग्जाम देकर आईएएस बनना चाहती हैं.
वहीं, ह्यूमैनिटीज में 97% अंक प्राप्त करने वाली नोमपिन पाराशर ने बताया कि हिस्ट्री और पॉलीटिकल साइंस में उन्होंने 100 में से 100 अंक प्राप्त किया. ये तभी संभव हो पाया जब शिक्षकों और परिजनों ने सपोर्ट किया. उन्होंने अपने सक्सेज का मंत्र बताते हुए कहा कि सुबह जल्दी उठकर जो पढ़ाई होती है, वह सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होती है. खास बात यह है कि कभी अपने शेड्यूल को तोड़ना नहीं है. उन्होंने कहा कि वो आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.
वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अलौकिक ने बताया कि यदि आप दिन में 24 घंटे भी पूरे एकाग्रता के साथ पढ़े तो भी आप 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आगे वो बीबीए और एमबीए करके खुद का बिजनेस शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने ये सोच रखा है कि 12वीं बहुत हार्ड है. ऐसा कुछ नहीं है. बिना प्रेशर के पढ़ाई करते हुए अच्छा स्कोर कर सकते हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में ही 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले तनिष्क सोनी ने बताया कि उन्होंने जो टारगेट सोचा था, उससे ज्यादा परसेंटेज बनी है. आगे वो बीसीए और एमसीए करके शुरुआती दौर में अनुभव प्राप्त करने के लिए किसी कंपनी में काम करेंगे और फिर खुद का बिजनेस शुरू करेंगे.
इसके अलावा साइंस स्ट्रीम में 94.8% अंक प्राप्त करने वाले ओजस वर्मा ने बताया कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पिछले सालों के क्वेश्चंस पेपर को सॉल्व किया, साथ ही टीचर्स ने जो भी स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया, उस पर फोकस किया. आगे वो अपना इंजीनियरिंग में कैरियर देखते हैं और उसी के कंपटीशन एग्जाम की तैयारी में जुटेंगे. वहीं, साइंस स्ट्रीम में ही 94.4% अंक प्राप्त करने वाले ओजस कसाना ने बताया कि वो 12वीं बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन के साथ-साथ जेईई मेंस की भी तैयारी कर रहे थे, जहां उनकी परसेंटाइल 98.76 रही. आगे उनका एडवांस का एग्जाम है और उसी की प्रिपरेशन में जुटे हुए हैं.