ETV Bharat / state

सीबीएसई 10th 12th रिजल्ट; बारहवीं में 78.25% पास परसेंटेज के साथ प्रयागराज रीजन देश में सबसे फिसड्डी - CBSE 10th 12TH RESULT 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. इसमें 12वीं में तिरुवनंतपुरम का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. 12वीं यूपी में 2298 विद्यालयों में करीब ढाई लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 12:48 PM IST

Updated : May 13, 2024, 3:14 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में देश के सभी 17 रीजन की बात करें तो 12वीं में प्रयागराज रीजन का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. प्रयागराज रीजन में इंटर की परीक्षा में करीब ढाई लाख से अधिक छात्र बैठे थे. इनमें से केवल 78.25% विद्यार्थी सफल हो पाए. देश में तिरुवनंतपुरम प्रोविजन का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. यहां पर 99.91% बच्चे 12वीं की परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं. वहीं लखनऊ की 12वीं की स्टूडेंट दित्या शर्मा ने 98.6% और आरती सिंह ने 98.6% हासिल किए हैं.

CBSE 12th Result 2024
एंड्री ( 98.2 % ) (PHOTO CREDIT; CBSE Board)

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. इसमें इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थी. हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक हुई थी. इंटरमीडिएट की परीक्षा 47 दिन में समाप्त हो गई थी. जबकि हाई स्कूल की परीक्षा 28 दिन में खत्म हुई थी.

प्रयागराज रीजन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 2298 विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए करीब 650 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 4 लाख से अधिक बच्चों को परीक्षा देनी थी. अकेले इंटरमीडिएट में ही ढाई लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत थे.

राजधानी लखनऊ की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड से करीब 220 से अधिक स्कूल मान्यता प्राप्त हैं. हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में 37 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां करीब हाई स्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर 42000 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है. इस बार सीबीएसई बोर्ड ने अपने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए पहले के निर्णय के अनुसार मेरिट सूची नहीं घोषित की है.

यह भी पढ़ें : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में देश के सभी 17 रीजन की बात करें तो 12वीं में प्रयागराज रीजन का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. प्रयागराज रीजन में इंटर की परीक्षा में करीब ढाई लाख से अधिक छात्र बैठे थे. इनमें से केवल 78.25% विद्यार्थी सफल हो पाए. देश में तिरुवनंतपुरम प्रोविजन का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. यहां पर 99.91% बच्चे 12वीं की परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं. वहीं लखनऊ की 12वीं की स्टूडेंट दित्या शर्मा ने 98.6% और आरती सिंह ने 98.6% हासिल किए हैं.

CBSE 12th Result 2024
एंड्री ( 98.2 % ) (PHOTO CREDIT; CBSE Board)

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. इसमें इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थी. हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक हुई थी. इंटरमीडिएट की परीक्षा 47 दिन में समाप्त हो गई थी. जबकि हाई स्कूल की परीक्षा 28 दिन में खत्म हुई थी.

प्रयागराज रीजन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 2298 विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए करीब 650 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 4 लाख से अधिक बच्चों को परीक्षा देनी थी. अकेले इंटरमीडिएट में ही ढाई लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत थे.

राजधानी लखनऊ की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड से करीब 220 से अधिक स्कूल मान्यता प्राप्त हैं. हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में 37 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां करीब हाई स्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर 42000 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है. इस बार सीबीएसई बोर्ड ने अपने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए पहले के निर्णय के अनुसार मेरिट सूची नहीं घोषित की है.

यह भी पढ़ें : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट

Last Updated : May 13, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.