ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में सीबीआई की छापेमारी, 6 घंटे तक टीम ने खंगाले महत्वपूर्ण दस्तावेज - CBI raid in Giridih

CBI raid in Giridih. गिरिडीह के बगोदर में सीबीआई टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी बगोदर पोस्ट ऑफिस में की गई. टीम ने करीब छह घंटों तक बगोदर डाकघर में रही.

CBI raid in Giridih
बगोदर पोस्ट ऑफिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 11, 2024, 8:38 AM IST

बगोदर में सीबीआई की छापेमारी (ईटीवी भारत)

गिरिडीह : जिले के बगोदर डाकघर में शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की. दोपहर 3 बजे से सीबीआई की टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई जो रात साढ़े नौ बजे तक जारी रही. दोपहर तीन बजे दो बोलेरो से सीबीआई की टीम बगोदर पोस्ट ऑफिस पहुंची. डाकघर के सभी दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए. उसके बाद दस्तावेजों की तलाशी ली गई.

सीबीआई की छापेमारी के दौरान डाकघर के दो-तीन कर्मचारी भी डाकघर में मौजूद थे. डाकघर के बाहर का गेट भी बंद कर दिया गया. गेट के अंदर और बाहर स्थानीय पुलिस बल तैनात किये गये थे. इधर, छापेमारी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ गेट के पास घंटों जुटी रही. वे छापेमारी का कारण जानने को भी उत्सुक थे. हालांकि, किस मामले में छापेमारी की गयी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.

सूत्रों की मानें तो गबन मामले को लेकर टीम द्वारा छापेमारी किये जाने की बात कही जा रही है. टीम के अधिकारी करीब तीन बजे अंदर गये और साढ़े नौ बजे तक अंदर ही रहे. इसी बीच रात करीब 9.30 बजे गिरिडीह प्रधान डाकघर से भी दो अधिकारी बगोदर डाकघर पहुंचे और फिर वे दोनों भी अंदर गये, जहां सीबीआई की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही थी.

यह भी पढ़ें: रांची के बाद जमशेदपुर में ईडी की दबिश, पूर्व डीसी के करीबी के यहां पहुंची टीम - ED raid in Jamshedpur

यह भी पढ़ें: रांची में दूसरे दिन भी कई नए ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी, ठेकेदार के घर से 1.5 करोड़ बरामद - ED raid in ranchi

यह भी पढ़ें: रांची में ईडी का छापा, 12 बक्सों में भरकर पीएनबी चेस्ट ले जाए गए कैश, मुन्ना सिंह के आवास से भी करोड़ों बरामद - ED raid in Ranchi

बगोदर में सीबीआई की छापेमारी (ईटीवी भारत)

गिरिडीह : जिले के बगोदर डाकघर में शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की. दोपहर 3 बजे से सीबीआई की टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई जो रात साढ़े नौ बजे तक जारी रही. दोपहर तीन बजे दो बोलेरो से सीबीआई की टीम बगोदर पोस्ट ऑफिस पहुंची. डाकघर के सभी दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए. उसके बाद दस्तावेजों की तलाशी ली गई.

सीबीआई की छापेमारी के दौरान डाकघर के दो-तीन कर्मचारी भी डाकघर में मौजूद थे. डाकघर के बाहर का गेट भी बंद कर दिया गया. गेट के अंदर और बाहर स्थानीय पुलिस बल तैनात किये गये थे. इधर, छापेमारी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ गेट के पास घंटों जुटी रही. वे छापेमारी का कारण जानने को भी उत्सुक थे. हालांकि, किस मामले में छापेमारी की गयी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.

सूत्रों की मानें तो गबन मामले को लेकर टीम द्वारा छापेमारी किये जाने की बात कही जा रही है. टीम के अधिकारी करीब तीन बजे अंदर गये और साढ़े नौ बजे तक अंदर ही रहे. इसी बीच रात करीब 9.30 बजे गिरिडीह प्रधान डाकघर से भी दो अधिकारी बगोदर डाकघर पहुंचे और फिर वे दोनों भी अंदर गये, जहां सीबीआई की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही थी.

यह भी पढ़ें: रांची के बाद जमशेदपुर में ईडी की दबिश, पूर्व डीसी के करीबी के यहां पहुंची टीम - ED raid in Jamshedpur

यह भी पढ़ें: रांची में दूसरे दिन भी कई नए ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी, ठेकेदार के घर से 1.5 करोड़ बरामद - ED raid in ranchi

यह भी पढ़ें: रांची में ईडी का छापा, 12 बक्सों में भरकर पीएनबी चेस्ट ले जाए गए कैश, मुन्ना सिंह के आवास से भी करोड़ों बरामद - ED raid in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.