ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर की मिलीभगत से साढ़े 3 करोड़ लोन लिया और NPA करवा दिया, CBI ने कसा शिकंजा - CBI Bhopal FIR Indore scam

सीबीआई भोपाल की टीम ने इंदौर के सीए व डॉक्टर सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. कैनरा बैंक प्रबंधन ने सीबीआई से शिकायत की थी. घोटाले में बैंक मैनेजर की मुख्य भूमिका है.

CBI Bhopal FIR Indore scam
मिलीभगत से साढ़े 3 करोड़ लिया और एनपीए करवा दिया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 10:10 AM IST

इंदौर। शहर के चंद्रावती गंज में कमलाश्री अस्पताल का विस्तार 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने के लिए टर्म लोन के लिए आवेदन कैनरा बैंक की सियागंज शाखा में दिया गया. सियागंज के कैनरा बैंक मैनेजर रजत खंडेलवाल और मयूर गर्ग ने मिलकर मार्जिन मनी में फर्जी इजाफा कर इसे 4 करोड़ 65 लाख दर्शा दिया. इसके अलावा आरोपियों ने बैंक की साढे़ 3 करोड़ रुपए की राशि एनपीए करवा दी. यह राशि सभी ने आपस में बांट ली.

बैंक मैनेजर ने ही किया घोटाला

वहीं आरोपी बैंक मैनेजर रजत खंडेलवाल भी इस फर्जीवाडे में शामिल थे. इसके बाद आरोपी मयूर गर्ग और मैनेजर रजत खंडेलवाल ने फर्जीवाडे़ की राशि को अपनी पत्नियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब बैंक के दूसरे प्रबंधक सुबोध कुमार को लगी तो उन्होंने सीबीआई भोपाल को से शिकायत की. सीबीआई को बाकायदा पूरे सबूत पेश किए गए.

ALSO READ:

हद कर दी साहब! ग्वालियर में भूतों को दी जा रही थी सैलरी, 74 कर्मचारियों के खिलाफ FIR के आदेश

भ्रष्टाचार का गढ़ बना नगर निगम, कांग्रेस ने लगाया मिलीभगत का आरोप, पुलिस को नहीं मिली मूल फाइलें

धोखाधड़ी मामले की जांच जारी

इसके बाद सीबीआई भोपाल ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर आरोपीय सीए गौरव बड़जात्या, मयूर गर्ग, डॉ. प्रिया सिसोदिया और कैनरा बैंक की सियागंज शाखा के सीनियर मैनेजर रजत खंडेलवाल के खिलाफ 420 , 468 , 471, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया. सीबीआई मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों के जल्द ही बयान लिए जाएंगे. इस घोटाले में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है.

इंदौर। शहर के चंद्रावती गंज में कमलाश्री अस्पताल का विस्तार 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने के लिए टर्म लोन के लिए आवेदन कैनरा बैंक की सियागंज शाखा में दिया गया. सियागंज के कैनरा बैंक मैनेजर रजत खंडेलवाल और मयूर गर्ग ने मिलकर मार्जिन मनी में फर्जी इजाफा कर इसे 4 करोड़ 65 लाख दर्शा दिया. इसके अलावा आरोपियों ने बैंक की साढे़ 3 करोड़ रुपए की राशि एनपीए करवा दी. यह राशि सभी ने आपस में बांट ली.

बैंक मैनेजर ने ही किया घोटाला

वहीं आरोपी बैंक मैनेजर रजत खंडेलवाल भी इस फर्जीवाडे में शामिल थे. इसके बाद आरोपी मयूर गर्ग और मैनेजर रजत खंडेलवाल ने फर्जीवाडे़ की राशि को अपनी पत्नियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब बैंक के दूसरे प्रबंधक सुबोध कुमार को लगी तो उन्होंने सीबीआई भोपाल को से शिकायत की. सीबीआई को बाकायदा पूरे सबूत पेश किए गए.

ALSO READ:

हद कर दी साहब! ग्वालियर में भूतों को दी जा रही थी सैलरी, 74 कर्मचारियों के खिलाफ FIR के आदेश

भ्रष्टाचार का गढ़ बना नगर निगम, कांग्रेस ने लगाया मिलीभगत का आरोप, पुलिस को नहीं मिली मूल फाइलें

धोखाधड़ी मामले की जांच जारी

इसके बाद सीबीआई भोपाल ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर आरोपीय सीए गौरव बड़जात्या, मयूर गर्ग, डॉ. प्रिया सिसोदिया और कैनरा बैंक की सियागंज शाखा के सीनियर मैनेजर रजत खंडेलवाल के खिलाफ 420 , 468 , 471, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया. सीबीआई मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों के जल्द ही बयान लिए जाएंगे. इस घोटाले में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.