फिरोजाबाद : हेड पोस्ट ऑफिस में तैनात सहायक पोस्ट मास्टर को गाजियाबाद की सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम ने चार घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. दरअसल सहायक पोस्ट मास्टर के खिलाफ शिकायत थी कि वह एक मृतक शिक्षक का टीडीएस निकालने की एवज में उसके बेटे से पैसों की डिमांड कर रहा था.
दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर स्थित हैड पोस्ट ऑफिस में तैनात सहायक पोस्ट मास्टर वीके सिंह को गाजियाबाद से आई सीबीआई की टीम ने 10 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नारखी थाना क्षेत्र के गांव जाटऊ निवासी देवेंद्र सिंह पेशे से शिक्षक थे. उनका निधन हो गया था. उनके टीडीएस का पैसा डाकघर की सुहाग नगर स्थित हेड पोस्ट आफिस में था.
बेटे विवेक ने बताया कि उनके पिता के टीडीएस के तीन लाख रुपये निकालने की एवज में सहायक पोस्टमास्टर 10 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था. न देने पर काम नहीं कर रहा था. विवेक ने सीबीआई से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी.
सीबीआई की टीम गुरुवार को फिरोजाबाद पहुंची और योजनबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. विवेक ने जैसे ही पैसे वीके सिंह को दिए वैसे ही टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा. सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. टीम ने बंद कमरे में आरोपी सहायक पोस्टमास्टर से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की.
इस संबंध में सीबीआई की तरफ से तो कोई जानकारी नहीं दी गई है. कोतवाली दक्षिण के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह का कहना है कि वह मौके पर हैं. सीबीआई की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर ट्रेनी महिला दरोगा और आरक्षी ने ली रिश्वत, दोनों निलंबित