ETV Bharat / state

कांकेर में 20 मवेशियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, महाराष्ट्र जाने की फिराक में थे आरोपी - Cattle smuggling in Kanker - CATTLE SMUGGLING IN KANKER

कांकेर में 20 मवेशियों के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी महाराष्ट्र जाने की फिराक में था.

Cattle smuggling in Kanker
कांकेर में मवेशियों की तस्करी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 7:05 PM IST

कांकेर में 20 मवेशियों के साथ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

कांकेर: कांकेर में पुलिस ने 20 मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर मवेशियों को महाराष्ट्र ले जाने की फिराक में था. इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

20 मवेशियों को छुड़ाया गया: दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर के पंखाजूर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने निगरानी शुदा बदमाश को 20 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है. मवेशी तस्कर अलग-अलग गांवों से मवेशी को खरीदकर महाराष्ट्र भेजा करता था. स्थानीय युवक के शिकायत पर पखांजूर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने तस्कर से 20 मवेशियों को भी छुड़ाया. पुलिस ने गौ तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. साथ ही सभी मवेशियों को सुरक्षित रखा गया है.

आरोपी बबलू मण्डल पीव्ही 114 भरतपुर थाना पखांजूर 20 पशुओं को इकटठा कर बिक्री करने महाराष्ट्र ले जा रहा था. आरोपी बबलू मण्डल को गिरफ्तार कर लिया गया है. रोपी बबलू मण्डल आदतन अपराधी है.आरोपी के खिलाफ थाना पखांजूर में कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. - प्रशांत शुक्ला, एडिशनल एसपी, पखांजूर

डिप्टी सीएम ने दी थी सख्त चेतावनी: बता दें कि पशु तस्करी को लेकर कुछ दिन पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में अब गो-वंश की तस्करी संभव नहीं है. सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना गो-वंश का परिवहन नहीं किया जा सकेगा. परिवहन के दौरान वाहन में फ्लैक्स लगाना होगा. तस्करी करते पाए जाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के रास्ते मवेशियों को झारखंड ले जा रहे थे तस्कर, जशपुर में पुलिस ने धर दबोचा - Jashpur Police arrested smugglers
छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा - Vijay Sharma on Cow Smuggling
राजनांदगांव से अरेस्ट हुए ब्राउन शुगर के तस्कर, दुर्ग से जुड़ा नशे का कनेक्शन - Rajnandgaon brown sugar smugglers

कांकेर में 20 मवेशियों के साथ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

कांकेर: कांकेर में पुलिस ने 20 मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर मवेशियों को महाराष्ट्र ले जाने की फिराक में था. इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

20 मवेशियों को छुड़ाया गया: दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर के पंखाजूर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने निगरानी शुदा बदमाश को 20 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है. मवेशी तस्कर अलग-अलग गांवों से मवेशी को खरीदकर महाराष्ट्र भेजा करता था. स्थानीय युवक के शिकायत पर पखांजूर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने तस्कर से 20 मवेशियों को भी छुड़ाया. पुलिस ने गौ तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. साथ ही सभी मवेशियों को सुरक्षित रखा गया है.

आरोपी बबलू मण्डल पीव्ही 114 भरतपुर थाना पखांजूर 20 पशुओं को इकटठा कर बिक्री करने महाराष्ट्र ले जा रहा था. आरोपी बबलू मण्डल को गिरफ्तार कर लिया गया है. रोपी बबलू मण्डल आदतन अपराधी है.आरोपी के खिलाफ थाना पखांजूर में कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. - प्रशांत शुक्ला, एडिशनल एसपी, पखांजूर

डिप्टी सीएम ने दी थी सख्त चेतावनी: बता दें कि पशु तस्करी को लेकर कुछ दिन पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में अब गो-वंश की तस्करी संभव नहीं है. सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना गो-वंश का परिवहन नहीं किया जा सकेगा. परिवहन के दौरान वाहन में फ्लैक्स लगाना होगा. तस्करी करते पाए जाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के रास्ते मवेशियों को झारखंड ले जा रहे थे तस्कर, जशपुर में पुलिस ने धर दबोचा - Jashpur Police arrested smugglers
छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा - Vijay Sharma on Cow Smuggling
राजनांदगांव से अरेस्ट हुए ब्राउन शुगर के तस्कर, दुर्ग से जुड़ा नशे का कनेक्शन - Rajnandgaon brown sugar smugglers
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.