उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है. चौथे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. उदयपुर समेत मुंबई और गुजरात के 5 शहरों में कंपनी के 7 बैंक लॉकरों को खोला गया. इनमें 28 किलो सोना और दो करोड़ रुपए और मिले. अब तक कुल 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपए नकद मिल चुके हैं. एक बैंक लॉकर आज को खोला जाएगा. इसमें भी लाखों की अघोषित आय निकलने की संभावना है. 50 किलो सोने की बाजार में कीमत 36 करोड़ 36 लाख रुपए बताई जा रही है.
निकला करोड़ों का खजाना : उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई 28 नवंबर से चल रही है. आयकर विभाग के कर्मचारियों की टीमों ने 28 नवंबर को देशभर के कुल 26 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आयकर विभाग की कार्रवाई रविवार को दिन भी जारी है. अब तक ज्वेलरी और नकदी के दस्तावेजों के अलावा 8 लॉकर भी मिले हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों को इन लॉकर में बड़ी संख्या में अन्य चीज मिलाने की आशंका है. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी गहनता से जांच करने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें. ट्रांसपोर्ट कंपनी के 23 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में कार्रवाई
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां अवैध माल परिवहन की शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया था. इसके बाद 28 नवंबर को टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी. गुजरात में 2 जगहों, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में 19 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही है. इनकम टैक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह शुरू हुई है. अब आयकर विभाग लॉकर खोलने की कार्रवाई करेगा.
इनमें से 28 किलो सोना और दो करोड़ रुपए नकद मिल.सुबह से शाम तक यह कार्रवाई चलती रही. टीम ने सोना व नकदी को जब्त कर लिया है. वह अब इनका आंकलन करेगी. सोना खरीदने के वैध दस्तावेजों व इन्हें खरीदने के लिए आय के साधनों की भी जांच की जाएगी. रविवार को भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि आयकर विभाग ने उदयपुर की गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक कंपनी पर गुरुवार को अलग-अलग 5 शहरों में एकसाथ छापे मारे थे.
पढ़ें. राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, सर्च में निकला करोड़ों का 'खजाना'