ETV Bharat / state

चुनावी सभा कर फंस गए पप्पू यादव, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज

Case registered Against Pappu Yadav: पूर्णिया में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव और उनके एक समर्थक पर कसब थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आचार संहिता उल्लंघन मामले में यह कार्रवाई की गई है. इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है.

Pappu Yadav In Purnia
पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में केस दर्ज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 12:33 PM IST

पूर्णिया: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की परेशानियां बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गया है. ऐसे में पूर्णिया में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक समर्थक पर कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Case registered Against Pappu Yadav
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

बिना अनुमति के कर रहे थे सभा: मिली जानकारी के अनुसार, ये एफआईआर जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर चुनावी पोस्टर लगाकर जनसभा किए जाने से जुड़े एक मामले में की गई है. मामला तुल पकड़ते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गई और कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. बता दें कि जांच के दौरान एक फोटो सामने आया है, जिसमें आरोप सहीं पाए गए है, जिसके बाद पप्पू यादव और उनके एक समर्थक पर कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

कसबा थाना क्षेत्र में केस दर्ज: दरअसल, कसबा थाना क्षेत्र के कॉलेज मैदान के समीप पप्पू चौरसिया नाम के समर्थक के आवास पर एक बड़े हॉल में जिला प्रशासन के अनुमति के बिना ही चुनावी पोस्टर लगाकर पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा जनसभा किया गया. जिसके बाद जिले के डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.

फोटो की सत्यता सही पाई गई: इस टीम में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ रीता कुमारी शामिल रहे. अधिकारियों की टीम की जांच में जनसभा की फोटो और वीडियो की सत्यता सही पाई गई है, जिसके बाद आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक अन्य समर्थक पर कसबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़े- पूर्व सांसद पप्पू यादव को समस्तीपुर कोर्ट से मिली जमानत, 2020 का है मामला

पूर्णिया: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की परेशानियां बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गया है. ऐसे में पूर्णिया में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक समर्थक पर कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Case registered Against Pappu Yadav
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

बिना अनुमति के कर रहे थे सभा: मिली जानकारी के अनुसार, ये एफआईआर जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर चुनावी पोस्टर लगाकर जनसभा किए जाने से जुड़े एक मामले में की गई है. मामला तुल पकड़ते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गई और कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. बता दें कि जांच के दौरान एक फोटो सामने आया है, जिसमें आरोप सहीं पाए गए है, जिसके बाद पप्पू यादव और उनके एक समर्थक पर कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

कसबा थाना क्षेत्र में केस दर्ज: दरअसल, कसबा थाना क्षेत्र के कॉलेज मैदान के समीप पप्पू चौरसिया नाम के समर्थक के आवास पर एक बड़े हॉल में जिला प्रशासन के अनुमति के बिना ही चुनावी पोस्टर लगाकर पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा जनसभा किया गया. जिसके बाद जिले के डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.

फोटो की सत्यता सही पाई गई: इस टीम में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ रीता कुमारी शामिल रहे. अधिकारियों की टीम की जांच में जनसभा की फोटो और वीडियो की सत्यता सही पाई गई है, जिसके बाद आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक अन्य समर्थक पर कसबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़े- पूर्व सांसद पप्पू यादव को समस्तीपुर कोर्ट से मिली जमानत, 2020 का है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.