ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर देवर ने भाभी की बहन से किया रेप, बाद में जान से मारने की दी धमकी - accused arrested in Rape case - ACCUSED ARRESTED IN RAPE CASE

Rape case registered in Udham Singh Nagar ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है, जबकि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रात में टहलने गई किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Rape case registered in Udham Singh Nagar
रेप मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 8:47 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 9:12 PM IST

रुद्रपुर: किशोरी को बहला फुसला कर घर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, बहन के देवर द्वारा शादी का झांसा देकर एक युवती (निवासी उत्तरप्रदेश) के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित युवती ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया कि उसकी बहन का देवर है जो घर पर आता-जाता रहता था. इस दौरान उसका उसके साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. शादी का झांसा देकर जून में वह उसे ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित एक कमरे में ले गया, जहां पर उसने 20 दिनों तक उसके साथ जबरन संबंध बनाए.

वहीं, जब उसने उस पर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी से इंकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़ित युवती ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया, जिससे युवती ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई. जिस पर कोर्ट ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए थे. थाना पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी.

वहीं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बहला फुसला कर घर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि उसकी 14 वर्षीय बेटी टहलने के लिए गई थी. जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी तो उसको खोजना शुरू किया गया. इस दौरान पता चला कि उसकी बेटी प्रीत बिहार निवासी एक व्यक्ति के घर पर है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: किशोरी को बहला फुसला कर घर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, बहन के देवर द्वारा शादी का झांसा देकर एक युवती (निवासी उत्तरप्रदेश) के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित युवती ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया कि उसकी बहन का देवर है जो घर पर आता-जाता रहता था. इस दौरान उसका उसके साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. शादी का झांसा देकर जून में वह उसे ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित एक कमरे में ले गया, जहां पर उसने 20 दिनों तक उसके साथ जबरन संबंध बनाए.

वहीं, जब उसने उस पर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी से इंकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़ित युवती ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया, जिससे युवती ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई. जिस पर कोर्ट ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए थे. थाना पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी.

वहीं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बहला फुसला कर घर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि उसकी 14 वर्षीय बेटी टहलने के लिए गई थी. जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी तो उसको खोजना शुरू किया गया. इस दौरान पता चला कि उसकी बेटी प्रीत बिहार निवासी एक व्यक्ति के घर पर है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 11, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.