ETV Bharat / state

युवक के साथ मारपीट और अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच की तेज - youth assault and kidnapping case - YOUTH ASSAULT AND KIDNAPPING CASE

Youth Assault And Kidnapping Case In Laksar हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने युवक के साथ मारपीट और अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

laksar assault and kidnapping case
लक्सर मारपीट और अपहरण केस (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 10:22 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली के गांव प्रतापपुर में एक युवक के साथ मारपीट और अपहरण करने का मामला सामने आया है. गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. साथ ही पुलिस से अपहृत युवक को जल्द तलाशने की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का मोहित नाम का युवक रात एक स्टोन क्रशर से 50 हजार रुपये लेकर वापस घर लौट रहा था, इसी बीच रास्ते में गांव के ही कुछ युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की और घटना के बाद युवक घर नहीं पहुंचा. आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने युवक का अपहरण कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है जब वह मारपीट करने वाले युवकों के घर लापता युवक को ढूंढने के लिए गए तो आरोपी युवकों ने उनके ऊपर दो राउंड फायर कर दी. वहीं इस मामले में लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि दो पक्षों में मारपीट हो गई है.

जिसके बाद एक पक्ष आज कोतवाली पहुंचा है, जिनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही युवक की तलाश के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई है. जिसमें अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं फायरिंग करने के मामले में कहा कि तहरीर के अकॉर्डिंग घटना का जिक्र किया गया है. जिसका कोई वीडियो सामने नहीं आया है, जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-हथियार लहराते हुए दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली के गांव प्रतापपुर में एक युवक के साथ मारपीट और अपहरण करने का मामला सामने आया है. गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. साथ ही पुलिस से अपहृत युवक को जल्द तलाशने की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का मोहित नाम का युवक रात एक स्टोन क्रशर से 50 हजार रुपये लेकर वापस घर लौट रहा था, इसी बीच रास्ते में गांव के ही कुछ युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की और घटना के बाद युवक घर नहीं पहुंचा. आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने युवक का अपहरण कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है जब वह मारपीट करने वाले युवकों के घर लापता युवक को ढूंढने के लिए गए तो आरोपी युवकों ने उनके ऊपर दो राउंड फायर कर दी. वहीं इस मामले में लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि दो पक्षों में मारपीट हो गई है.

जिसके बाद एक पक्ष आज कोतवाली पहुंचा है, जिनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही युवक की तलाश के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई है. जिसमें अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं फायरिंग करने के मामले में कहा कि तहरीर के अकॉर्डिंग घटना का जिक्र किया गया है. जिसका कोई वीडियो सामने नहीं आया है, जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-हथियार लहराते हुए दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.